World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. वहीं, वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड बनाना काफी अहम है. क्योंकि वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी को मौका मिलना ही अहम होता है. ऐसे में खिलाड़ियों का World Cup Records बनाना और भी खास हो जाता है. वर्ल्ड कप में गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक का रिकॉर्ड काफी अहम होता है. तो चलिए आपको बताते हैं वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कितने गेंदबाजों ने हैट्रिक लिया है.

अपको बता दें, वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने की शुरुआत भारतीय खिलाड़ी द्वारा की गई थी. इस रिकॉर्ड की शुरुआत 1987 में हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Cricket का सबसे अनोखा रिकॉर्ड 5 गेंदबाजों के नाम, दशकों से नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी

World Cup Records में हैट्रिक लेने वाले सूरमा

चेतन शर्मा- भारतीय खिलाड़ी चेतन शर्मा ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली हैट्रिक ली थी. 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतन शर्मा ने केन रदरफर्ड, इयान स्मिथ और इवन चैटफील्ड को ऑउट कर पहली हैट्रिक ली थी.

सकलैन मुश्ताक- पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने जिम्बाव्बे के खिलाफ 1999 में हैट्रिक लिया था. ये वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी हैट्रिक थी. सकलैन ने हेनरी ओलंगा, एडम हकल और पॉमी मबांगवा को आउट किया था.

ब्रेट ली- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने वर्ल्ड कप इतिहास की तीसरी हैट्रिक ली थी. साल 2003 में उन्होंने केन्या के खिलाफ ओटीनो, ब्रीजल पटेल और डेविड ओबुया को आउट कर हैट्रिक लिया था.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

चमिंडा वास- श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2003 में वर्ल्ड कप इतिहास की चौथी हैट्रिक अपने नाम किया था. वास ने हन्नान सरकार, मोहम्मद अशराफुल और एसानुल हक को आउट किया था.

लसिथ मलिंगा- श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. वह एक मात्र खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया है. साल 2007 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ और 2011 में केन्या के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया था.

केमर रोच- वेस्टइंडीज के खिलाड़ी केमर रोच ने साल 2011 में ही नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लिया था. यानी साल 2011 में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनया है.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप के सबसे सफल विकेटकीपर, देखें पूरी लिस्ट

जेपी ड्यूमिनी- साउथ अफ्रीका के गेंदबाज जेपी ड्यूमिनी ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में वर्ल्ड कप में हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया था.

स्टीवन फिन- वहीं, साल 2015 के वर्ल्ड कप में ही इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने ब्रैड हेडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को आउट किया था.

मोहम्मद शमी- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम भी वर्ल्ड कप में हैट्रिक का रिकॉर्ड है. मोहम्मद शमी ने साल 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने हैट्रिक रिकॉर्ड बनाया था. शमी दूसरे भारतीय गेंदबाज है जिनके नाम वर्ल्ड कप में हैट्रिक का रिकॉर्ड है.