बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 मेडल जीते. भारत ने रेसलिंग में 6, टेबल टेनिस में 4, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में 3-3 गोल्ड मेडल जीते. एथलेटिक्स, लॉन बॉल्स और पैरा पॉवरलिफ्टिंग में भी एक-एक गोल्ड मेडल आया. रेसलिंग में कुल 12, वेटलिफ्टिंग में 10, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग में 7-7, एथलेटिक्स में 8 और बैडमिंटन में कुल 6 मेडल आए. भारत कुल 61 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद चौथे नंबर पर रहा.
2018 में हुए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने 26 गोल्ड और कुल 66 मेडल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था. हालांकि, तब शूटिंग में 7 गोल्ड के साथ कुल 16 मेडल आये थे. बर्मिंघम 2022 खेलों में शूटिंग का आयोजन नहीं हुआ. जिससे भारत को पदकों का नुकसान हुआ.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया का रहा जिसने कुल 178 मेडल जीते, जिसमें 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर मेजबान इंग्लैंड रही जिसने कुल 176 मेडल जीते इनमें 57 गोल्ड, 66 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल हैं. तीसरा स्थान कनाडा का रहा जिसने कुल 92 मेडल जीते इसमें 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
वहीं, अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो उसका स्थान 18वां रहा. उसने कुल 8 मेडल जीते जिसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं. जबकि श्रीलंका का स्थान 31वां रहा उसने कुल 4 मेडल जीते जिसमें एक भी गोल्ड शामिल नहीं है. श्रीलंका ने 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते.
यहां देखें CWG 2022 की मेडल टैली-
71 देशों के एथलीट 12 दिन के इस खेल आयोजन में हिस्सा लिया. इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और कनाडा सर्वाधिक मेडल जीतते आए हैं.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया की Emma McKeon ने अकेले 56 देशों से ज्यादा मेडल जीते
भारतीय टीम ने एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद के साथ खेलों में प्रवेश किया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 66 पदक जीते थे. हालांकि, बर्मिंघम 2022 में शूटिंग न होने के चलते भारत की पदक संख्या में कमी आई है. दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का प्रदर्शन अब तक का सर्वश्रेष्ठ है. तब भारत ने 38 गोल्ड के साथ 101 मेडल जीते थे.
यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत को 22 गोल्ड समेत 61 पदक, जानें पाकिस्तान का हाल
भारतीय दल में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया जैसे ओलंपिक मेडलिस्ट शामिल थे. डिफेंडिंग सीडब्ल्यूजी चैंपियन मनिका बत्रा, विनेश फोगट के साथ-साथ हिमा दास और अमित पंघाल जैसे बड़े नामों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. भारत को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और स्क्वाश में अधिक मेडलों की उम्मीद थी और इन सभी खेलों में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन शानदार रहा.