बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. कई खिलाड़ियों ने तो इतिहास रच दिया. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने अपने प्रदर्शन से चौथा स्थान बनाने में कामयाब रहा. कॉमनवेल्थ के इस सीजन में भारत ने कुल 61 मेडल जीते हैं. जिसमें 22 गोल्ड 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत को सबसे अधिक कुश्ती में मेडल मिला है. वहीं, इसके बाद वेटलिफ्टिंग में मेडल जीता है.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने भारत को दिलाया गोल्ड, रचा इतिहास

आपको बता दें, भारत की ओर से कुश्ती में 12 मेडल मिले हैं. वहीं, वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में 10 मेडल हासिल हुए. इसके बाद बॉक्सिंग में 7 पदक मिले हैं. बैडमिंटन में भारत ने तीन गोल्ड मेडल जीता है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मेडल टैली में भारत का स्थान चौथा रहा. भारत ने कुल 61 पदक जीते इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, मलेशियाई शटलर को हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया का रहा जिसने कुल 178 मेडल जीते, जिसमें 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर मेजबान इंग्लैंड रही जिसने कुल 176 मेडल जीते इनमें 57 गोल्ड, 66 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल हैं. तीसरा स्थान कनाडा का रहा जिसने कुल 92 मेडल जीते इसमें 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल किया अपने नाम

वहीं, अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो उसका स्थान 18वां रहा. उसने कुल 8 मेडल जीते जिसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं. जबकि श्रीलंका का स्थान 31वां रहा उसने कुल 4 मेडल जीते जिसमें एक भी गोल्ड शामिल नहीं है. श्रीलंका ने 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते.