Who is Mahnoor Baloch: एंटरटेनमेंट जगत से एक खबर आई है जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस महरून बलोच ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बारे में कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसे सुनकर शाहरुख के फैंस को बुरा लगा. महरून बरोच ने शाहरुख खान को लेकर कहा है कि शाहरुख ना तो अच्छे दिखते हैं और ना उन्हें एक्टिंग आती है. बस उनका ऑरा अच्छा है और वो एक अच्छे बिजसनेसमैन हैं इन दो वजहों से वो आज सुपरस्टार हैं. इस बात को लेकर सुर्खियों में आईं महरून बरोच के बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं. तो चलिए आपको महरून बरोच के बारे में कुछ बातें बताते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में क्या कह गईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, सुनकर फैंस हुए आग-बबूला
कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच? (Who is Mahnoor Baloch)
14 जुलाई 1970 को अमेरिका में जन्मीं पाकिस्तानी मूल की महनूर बलोच का जन्म हुआ था. इनके पति का नाम हमीद सिद्दिकी हैं जिनसे उन्होंने साल 1986 में शादी की थी और उनसे उन्हें एक बेटी लैला हमीद हैं. इंस्टाग्राम पर महनूर के 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और फैंस के लिए वो पोस्ट शेयर करती रहती हैं. साल 1993 में टीवी सीरियल मार्वी से महनूर ने एक्टिंग डेब्यू किया था. उस सीरियल को सुल्ताना सिद्दिकी ने किया था और उनका दूसरा सीरियल दूसरा आसमान था.
इन दोनों सीरियल से महनूर बलोच ने साल 2000 में फिल्मों में डेब्यू किया. महनूर बलोच ने कई विज्ञापन में भी काम किया है. उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तानी फिल्मों बल्कि कनाडा की कई फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट में हुए कई ड्रामाज में भी काम किया है. साल 2013 में महनूर बलोच ने हॉलीवुड फिल्म टॉम में भी काम किया है. महनूर बलोच की लोकप्रियता पाकिस्तान में बहुत है और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.
फिल्मों के अलावा महनूर कई सारे मुद्दों पर सोशल प्लेटफॉर्म पर बात करती भी नजर आती हैं. इस बार वो एक टॉक शो में शाहरुख खान के बारे में बात कर गईं. जिसे पहली बार सुनने पर तो लोग उनके ऊपर भड़के लेकिन बाद में उनकी बात को पसंद भी किया गया. हालांकि सोशल मीडिया पर उनको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इनके सोशल प्लेटफॉर्म्स को ढूंढ रहे हैं. महनूर बलोच शाहरुख की फिल्मों को पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: 72 Hoorain Box Office Collection: 72 हूरें की पहले दिन की कमाई कितनी? पहले दिन ही दिखी पस्त