Mahnoor Baloch On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लोकप्रियता दुनियाभर में है. उनकी फिल्मों को भारत के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पसंद किया जाता है. शाहरुख खान का चार्म, उनकी एक्टिंग, उनकी फिल्में, उनकी फिल्मों के गाने और उनका खास अंदाज उन्हें लोगों से अलग बनाता है. बॉलीवुड फिल्मों में उनका दबदबा है और अब तो फिल्म पठान की अपार सफलता के बाद उनका अलग ही चार्म हर तरफ फैल चुका है. मगर पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के बारे में ऐसी-ऐसी बातें कही हैं जिसे सुनने के बाद शाहरुख के फैंस आग बबूला हो चुके हैं. हालांकि उस एक्ट्रेस ने जो भी कहा उसे जानने के बाद लोग खुश भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 72 Hoorain Box Office Collection: 72 हूरें की पहले दिन की कमाई कितनी? पहले दिन ही दिखी पस्त

शाहरुख खान के बारे में क्या कह गईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Mahnoor Baloch On Shah Rukh Khan)

पाकिस्तान की पॉपलुर एक्ट्रेस महनूर बलोच (Mahnoor Baloch) ने अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख को लेकर कुछ बातें कही हैं. उन बातों के कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि फैंस को अपने सुपरस्टार की बुराई पसंद नहीं आई. जबकि एक्ट्रेस महनूर बलोच ने उनके लिए जो कहा है वो पूरी बात जानने के बाद फैंस को अच्छा भी लगेगा. इस समय उस एक्ट्रेस का इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है. महनूर बलोच ने ‘हद कर दी’ नाम के एक टॉक शो में ये इंटरव्यू दिया है. इस शो को मोमिन साकिब होस्ट करते हैं जिसमें सभी अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातें करते हैं.

शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए महनूर बलोच कहती हैं, ‘ये मेरी राय है कि शाहरुख खान को अभिनय नहीं आता है लेकिन वो अच्छे बिजनेसमैन हैं. उन्हें पता है कि अपना मार्केट कैसे बनाना है. अगर ब्यूटी पैरामीटर के हिसाब से देखें तो वो बिल्कुल हैंडसम भी नहीं हैं. लेकिन उनकी पर्सनैलिटी और ऑरा इतना मजबूत है कि वो हर किसी को पसंद आते हैं. उनके इसी ऑरे के कारण वो लोकप्रिय और सफल हैं. कई लोग खूबसूबत होते हैं लेकिन उनका ऑरा अच्छा नहीं होता तो लोग उन्हें पसंद भी नहीं करते हैं.’ महनूर की बातें जब सोशल मीडिया तक पहुंची तो फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट करने लगे.

Shah Rukh Khan
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान. (फोटोःTwitter)

किसी ने कहा कि क्या बकवास कर रही हो उनके अंदर एक्टिंग क्वालिटी बहुत अच्छी है. वहीं दूसरे ने लिखा कि महनूर निश्चित रूप से गलत बोल रही हैं. 53 वर्षीय महनूर बलोच पाकिस्तान की कई फिल्में कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल भी किये हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है. शाहरुख ने अपने करियर में डर, बाजीगर, डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, कोयला, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, मैं हूं ना, देवदास, कभी अलविदा ना कहना, ओम शांति ओम, माई नेम इज खान, डॉन, जब तक है जान और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Neeyat Box Office Collection Day 1: मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है ‘नीयत’, जानें कैसी रही ओपनिंग