Neeyat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड फिल्म नीयत 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विद्या बालन मुख्य रोल में नजर आई हैं. विद्या बालन काफी समय बाद फिल्मों में नजर आई हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. फिल्म नीयत मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जिसमें विद्या बालन सीबीआई ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म नीयत को आईएमडीबी रेटिंग भी अच्छी मिली है और फिल्म पहले दिन ठीक ठाक कमाई की है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म नीयत ने कितने की ओपनिंग की है?

यह भी पढ़ें: भारत के इन सेलिब्रिटीज के हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स, देखें Top-30 की लिस्ट

फिल्म नीयत ने पहले दिन कितना कमाया? (Neeyat Box Office Collection Day 1)

अरुण मेनन (Arun Menon) ने फिल्म नीयत का निर्देशन किया था. फिल्म की कहानी गिरवानी ध्यानी, अद्वेता काला और अनु मेनन ने लिखी है. फिल्म नीयत में विद्या बालन के अलावा राम कपूर और राहुल बोस मुख्य रोल में नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म नीयत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. खबर है कि फिल्म नीयत का बजट (Neeyat Budget) 50 करोड़ रुपये है और फिल्म को हिट होने के लिए 55 से 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना जरूरी है. विद्या बालन के काम को सराहा गया है और फिल्म सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday: धोनी के जन्मदिन पर इन खिलाड़ियों ने दी बधाई, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म नीयत की कहानी मर्डर पर आधारित है. बिजनेसमैन आशीष कपूर (राम कपूर) अपने करीबी दोस्तों के साथ अपनी बर्थडे पार्टी मनाते हैं. ये पार्टी स्कॉटलैंड में समुद्र के किना बने एक विला में होती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आशीष कपूर का मर्डर होता है. CBI Office मीरा राव (विद्या बालन) इसकी जांच करती हैं. फिल्म में आगे क्या-क्या होता है ये सबकुछ आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा. फिल्म में विद्या बालन के अभिनय की तारीफ की जा रही है और एक बार इस फिल्म को थिएटर में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan पर चलेगा मुकदमा! समीर वानखेड़े ने कोर्ट से की मांग