मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) एक भारतीय मुक्केबाज (Boxer) हैं जो तेलंगाना के निजामाबाद से आते हैं. मोहम्मद हुसामुद्दीन का नाम भारत के सबसे प्रतिभाशाली मुक्केबाजों में लिया जाता है. उन्होंने नई दिल्ली में पहली इंडिया इंटरनेशनल ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में हुसामुद्दीन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़े: कौन हैं बॉक्सर निखत जरीन?

मोहम्मद हुसामुद्दीन का जीवन परिचय

भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन का जन्म 12 फरवरी 1994 को हुआ था. वह निजामाबाद के मुक्केबाजों के परिवार से आते हैं. उनके पिता मोहम्मद शम्सुद्दीन एक पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज हैं. मोहम्मद हुसामुद्दीन छह भाइयों में सबसे छोटे हैं, जिनमें से दो, एतेशामुद्दीन और इतिशमुद्दीन भी अच्छे मुक्केबाज हैं. सभी भाईयों को पिता ने मुक्केबाजी (Boxing) की शुरुआती ट्रेनिंग दी है.

यह भी पढ़े: कौन हैं बॉक्सर नीतू घनघस?

मोहम्मद हुसामुद्दीन कोच और ट्रेनिंग

मोहम्मद हुसामुद्दीन शुरूआत में मुक्केबाजी करने से बहुत डरते थे लेकिन फिर निजामाबाद में कलेक्ट्रेट मैदान में मुक्केबाजी सिखाने वाले उनके पिता मोहम्मद शम्सुद्दीन ने उन्हें अच्छी ट्रेनिंग देते हुए रिंग मे उतरने के लिए तैयार किया. बाद में उन्होंने सिकंदराबाद में प्रशिक्षण लिया और फिर पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में नरेंद्र राणा से कोचिंग ली है. अपना खेल बेहतर करने वह साल 2011 में वह हवाना, क्यूबा में प्रशिक्षण लेने के लिए गए और इसके एक साल बाद, उन्होंने फ़िनलैंड में अक्टूबर 2012 के टैमर कप में भाग लिया. अगले महीने येरेवन, आर्मेनिया में वह युवा विश्व चैंपियनशिप बन गए. 

यह भी पढ़े: कौन हैं बॉक्सर शिव थापा?

मोहम्मद हुसामुद्दीन की उपलब्धियां

• मोहम्मद हुसामुद्दीन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 2009 के जूनियर नेशनल के साथ राष्ट्रीय परिदृश्य में कदम रखा, जहां उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया.

• उन्होंने मई 2011 में काकीनाडा में यूथ नेशनल में रजत पदक जीता.

• दक्षिण कोरिया में 2015 के सैन्य विश्व खेलों में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया.

• 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में हुसामुद्दीन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता. 

• मोहम्मद हुसामुद्दीन ने हिमाचल प्रदेश में हुई राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2019 में स्वर्ण पदक जीता.

• मुक्केबाजी विश्व कप 2020 में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने कांस्य पदक जीता.