निखत जरीन एक भारतीय बॉक्सर (Indian Boxer Nikhat Zareen) हैं. उन्होंने इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) महिला यूथ और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2011 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद साल 2022 में वह IBA महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के 52 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं. निखत ये मुकाम हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बनीं. उनसे पहले मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.   

यह भी पढ़ें: कौन हैं बॉक्सर Lovlina Borgohain?

निखत ने इसके अलावा गुवाहाटी में 2019 में आयोजित दूसरे इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता. निखत बैंक ऑफ इंडिया में जनरल बैंकिंग ऑफिसर के रूप में काम करती हैं.  

निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को मोहम्मद जमील अहमद और परवीन सुल्ताना के घर तेलंगाना निजामाबाद में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई निजामाबाद के निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की. उसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एवी कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.