Assembly Election Date 2023: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्य शामिल है. इन पाचों राज्यों में एक साथ चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. इन पांच राज्यों में 4 अलग-अलग तारीखों (Assembly Election Date 2023) में मतदान कराने का फैसला लिया गया है. वहीं लगभग राज्यों में एक फेज में ही मतदान होंगे. केवल छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, मतगनणना 3 दिसंबर को कराए जाएंगे. यानी पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक गया है. इन पांच राज्यों में आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने एक बार में इन पाचों राज्यों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. इन राज्यों में सबसे पहले मिजोरम में चुनाव कराए जाएंगे.

Assembly Election Date 2023

मिजोरम में एक फेज में चुनाव होगा जिसके लिए 7 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में भी एक फेज में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. जबकि छत्तीसगढ़ में दो फेज होंगे इसमें पहला फेज 7 नवंबर जबकि दूसरा फेज 17 नवंबर को होगा. वहीं, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

राज्यवोटिंग तारीखनोमिनेशन तारीखसीट
मिजोरम7 नवंबर13- 20 अक्टूबर40 सीट
मध्य प्रदेश17 नवंबर21-30 अक्टूबर230 सीट
छत्तीसगढ़7 और 17 नवंबर13-20 अक्टूबर90 सीट
राजस्थान23 नवंबर30 अक्टूबर- 6 नवंबर200 सीट
तेलंगाना 30 नवंबर3-10 नवंबर119 सीट

पांच राज्यों में सियासी दलों का चुनाव प्रचार तो पहले से ही शुरू हो चुका था. वहीं, 9 अक्टूबर से राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में अचार संहिता लागू हो चुकी है. बता दें इन सभी 5 राज्यों में 3 दिसंबर को एक साथ नतीजे घोषित किये जाएंगे.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 5 राज्यों की 679 सीटों पर 16 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 60 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं. इन राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र  बनाए जाएंगे.