भारत के लिए एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 (Asian Boxing Championships 2022) से खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा (Parveen Hooda) के बाद अब लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain), स्वीटी (Saweety) और अल्फिया खान (Alfiya Khan) ने देश को गोल्ड मेडल जिताया है. बता दें कि परवीन ने 63 किलोग्राम वर्ग, लवलीना ने 75 किलोग्राम वर्ग, स्वीटी ने 81 किलोग्राम वर्ग और अल्फिया ने भी 81 किलोग्राम वर्ग में देश को गोल्ड मेडल जिताया.

यह भी पढ़ेंः Asian Boxing Championships 2022: परवीन हुड्डा ने जापानी मुक्केबाज को चटाई धूल, 5-0 से हराकर जीता गोल्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परवीन ने जापान की किटो माई (Kito Mai) को 5-0 से हराकर देश के लिए गोल्ड जीता. बता दें कि परवीन ने 63 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में ये गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, भारत की स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम वर्ग के अपने फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता.

यह भी पढ़ेंः Alex Hales को नहीं मिली थी टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री, अब इंग्लैंड को पहुंचाया फाइनल में

भारतीय मुक्केबाज स्वीटी की बात करें तो उन्होंने कजाकिस्तान की गुलसाया येरजान को 5:0 से सर्वसम्मत निर्णय से हराया. वहीं, अल्फिया की विरोधी इस्लाम हुसैली गोल्ड मेडल जीतने के लिए अयोग्य घोषित हुई जिसके चलते अल्फिया खान ने भारत के लिए गोल्ड जीता.

यह भी पढ़ेंः T20 WC Semi Final: इन 5 कारणों से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चुकाया दोगुना लगान

मीनाक्षी (Minakshi) ने फ्लाईवेट डिवीजन (52 किलोग्राम) में भारत के लिए रजत पदक (Silver Medal) जीता. मीनाक्षी ने कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्हें जापान की किनोशिता रिंका से 1-4 गिराए गए फैसले से स्वर्ण पदक का मुकाबला हार गई. बता दें कि मीनाक्षी की शुरुआत धीमी थी, दूसरी वरीयता प्राप्त जापानी ने भारतीय की सुस्ती का पूरा फायदा उठाया क्योंकि 5 में से 4 न्यायाधीशों ने जापानी खिलाड़ी के समर्थन में मतदान किया.