एडिलेड ओवल में हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने बड़ी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली. जोस बटलर (Jos Buttler) ने 80 रन बनाए तो वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 86. दोनों ने लाजवाब नाबाद पारी खेली. चलिए अब आपको बताते हैं कि वे क्या कारण रहे जिसके चलते टीम इंडिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022: भारत-इंग्लैंड के मैच को देखकर पाकिस्तान की टीम दहशत में

1. रोहित शर्मा और केएल राहुल का बार-बार अच्छी शुरुआत न दे पाना

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा और केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा ने 4, 53, 15, 2,15 और 27 रन बनाए. वहीं बात करें केएल राहुल की तो उनकी बल्लेबाजी भी शांत रही. केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट के दौरान 4, 9, 50, 9, 51 और 5 रन बनाए.

2. पॉवरप्ले के बाद विकेट लेने में नाकाम रहना, युजवेंद्र चहल का बेंच पर बैठना

टीम इंडिया का पाॅवर प्ले के बाद विकेट लेने में नाकाम रहना और एक भी मुकाबले में युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करना भी इंडिया की हार का बड़ा कारण रहा.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली बने T20I के ‘किंग’, ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

3. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने गेंद घुमा पाए, न मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपनी गेंद को घुमाने में नाकाम रहे. इस दौरान रविचंद्र अश्विन ने सिर्फ 6 विकेट हासिल की. वहीं, अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने 3 विकेट हासिल लिए.

4. स्विंग नहीं तो विकेट नहीं, तीनों पेसर स्विंग न मिलने पर लगे औसत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 4 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह ने 10 विकेट झटके. मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने 6 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया के पेसर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके जिसके चलते टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Alex Hales को नहीं मिली थी टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री, अब इंग्लैंड को पहुंचाया फाइनल में

5. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी बहुत डिफेंसिव रही

पूरे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी बहुत डिफेंसिव नजर आई. ये भी एक कारण रहा कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंच पाई.