टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की है. इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से काफी रन निकला है. वहीं, वह टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में एक के बाद एक इतिहास रच रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल (T20 World Cup Semifinal) में विराट के बल्ले ने आग उगला और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, इस मैच में विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC ने विराट कोहली को दिया बड़ा सम्मान

दरअसल, विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे कर लिये हैं. वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. विराट ने अपनी इस पारी में जैसे ही 42वें रन पर पहुंचे उनके नाम ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

विराट ने अबतक भारत के लिए 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 52.74 के कमाल की औसत से 4008 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी में 40 गेंद खेलकर 50 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं 50 रन पूरे करते ही वह क्रिस जॉर्डन की गेंद का शिकार हो गए.

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

मैच- 115

इनिंग- 107

नॉट आउट- 31

रन- 4008

हाई स्कोर- 122

एवरेज- 52.74

स्ट्राइक रेट- 137.97

शतक- 1

अर्धशतक- 37

चौके- 356

छक्के- 117

ये रिकॉर्ड 10 नवंबर 2022 तक का है.

यह भी पढ़ेंः कोहली बने T20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ‘विराट’ बल्लेबाज, ध्वस्त किया सबसे बड़ा RECORD

आपको बता दें, टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली से पीछे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 3854 रन अब तक पूरा किया है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी काफी समय से अच्छी नहीं हो रही है. वह लगातार कम स्कोर कर रहे हैं. और उन्होंने आखिरी 11 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह केवल एक बार ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए हैं.

वहीं, विराट और रोहित के बाद तीसरे नंबर पर एमजे गुप्टिल 3531 रन, जबकि चौथे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम 3323 रन के साथ हैं.