टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगी. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने शानदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में आसानी से जगह दिला दी. वहीं, टीम इंग्लैंड की ओर से इस वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे अधिक 211 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022: भारत-इंग्लैंड के मैच को देखकर पाकिस्तान की टीम दहशत में

एलेक्स हेल्स (Alex Hales)को लेकर एक और दिलचस्प बात है कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप की जो टीम चुनी थी उसमें एलेक्स हेल्स का नाम नहीं था. जो पहली टीम 15 सदस्यीय टीम चुनी गई थी उसमें हेल्स पर चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं दिखाया था. विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को चोटिल होकर बाहर होने के बाद हेल्स को उनकी जगह पर टीम में जगह दी गई. अब हेल्स की बल्लेबाजी ने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली बने T20I के ‘किंग’, ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

एलेक्स हेल्स जिन्हें टीम में जगह नहीं दी गई उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नाबाद 86 रन की पारी खेली है. जिसमें 47 गेंद में उन्होंने 86 रन की पारी को खेला है. इस मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 4 चौके और 7 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान कब और किस-किस वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा, रिकॉर्ड देख रह जाएंगे दंग!

आपको बता दें, भारत ने टीम इंग्लैंड को 169 रन का टारगेट दिया था. लेकिन इंग्लैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. बटलर ने नाबाद 80 रन तो वहीं एलेक्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से सभी गेंदबाजों को दोनों बल्लेबाजों ने बुरी तरह धोया. और टीम इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत हासिल हुई.