कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रविवार को भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया. निकहत ने बॉक्सिंग (Boxing) में महिलाओं के 48 से 50 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: महिला जैवलिन थ्रो-10,000 मीटर पैदल चाल में मिला ब्राॅन्ज, देश के कुल मेडल हुए 47

इस गोल्ड के साथ भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक 48 पदक अपने नाम कर लिए हैं. वही, बॉक्सिंग में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल मिला है. भारतीय खिलाड़ी पूरी मेहनत के साथ सामने वाले खिलाड़ी का सामना कर रहे हैं. देश को अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और सिल्वर लेकिन ब्राॅन्ज चूके

बॉक्सर निकहत जरीन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीती है. निकहत का पहला ही पदक स्वर्ण हैं. निकहत ने गजब का खेल दिखाते हुए आयरलैंड की कार्ली को बुरी तरह से रौंदा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 48 पदक जीत चुका है. इनमें 17 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं.

अगर स्वर्ण पदक की बात करें तो भारत के लिए मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहाॅस पाॅल, निकहत जरीन ने जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर नीतू घणघस और अमित पंघाल ने भारत को दिलाया गोल्ड, कुल पदक हुए 43

अगर रजत पदक की बात करें तो संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबूबैकर ने जीता.

वहीं कांस्य पदक की बात करें तो गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी ने जीता.