गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों को पसीने की बदबू आने की समस्या रहती है. वहीं, कुछ लोगों को जूते में से बहुत ज्यादा बदबू आने की समस्या रहती है. बदबूदार पैर और जूतों से आप शर्मनाक और खिझलाहट महसूस कर सकते हैं और ये आपके सामजिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ी रुकावट बनकर आपको दूसरों से अलग कर सकते हैं.जूते से बदबू आना सबसे बड़ी समस्या होती है. पैरों से बदबू की समस्या से खुजली, रैशेज, बैक्टीरियल व फंगस इंफेक्शन का खतरा भी रहता है.

यह भी पढ़ें: रोज 10 ग्राम खाएं ये एक चीज, कुछ ही दिनों में हो जाएगा बेली फैट का सफाया

यदि आपके भी जूते में से बदबू आती है. तो इस लेख में हम आपको कुछ घरेलू तरीके के बारे में बताएंगे कि जिससे आप जूते की बदबू को कम कर सकते है.

1.इनसोल से धोएं जूते

अगर आपके जूतों में से बदबू आती है .तो इसके लिए आप जूतों को ठंडा पानी से और हाथ से धोएं. यदि आप किसी डिटर्जें का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो उसमें लाइसोल या पाइन सोल जैसा थोड़ा सा कीटाणुनाशक भी मिक्स कर सकते है. जूते धोने के बाद उन्हें खुली हवा में सुखा दें. क्योंकि कपड़ों के ड्रायर में सुखाने से जूते खराब हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रात को क्यों नहीं करना चाहिए तरबूज का सेवन? जानिए खाने का सही समय और तरीका

2.फल के छिलकों से बदबू से मिलेगा छुटकारा

जूतों की बदबू से निजात पाने के लिए फल आपकी मदद कर सकते है. इसके लिए आप मौसमी,संतरा या नीबू के छिलके लेकर रात में जूते के अंदर रख दें और अगली सुबह उन्हें निकाल दें. ऐसा करने से जूतों में बदबू नहीं आएगी.

3.देवदार की लकड़ी से नहीं आएगी जूतों में बदबू

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए देवदार की लकड़ी की बहुत काम आती है. जूतों के कवक और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए देवदार की लकड़ी को रातभर के लिए जूतों में रखकर छोड़ दें.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं आम खाने के शौकीन? तो पहले जान लें इससे होने वाले 5 नुकसान

4.कॉपर रेशे या कॉटन के मोजे पहनें

टाइट जूते पहनने से हवा भी पास नहीं होती. तो इसके लिए आप हमेशा तांबे जैसी धातु के रेशों से बुने हुए मोजे का प्रयोग करें. ऐसे मोजे बैक्टीरिया और को बढ़ने से रोक सकते हैं. आप प्योर कॉटन से बने हुए मोजे को पहने. जिससे आपके पैरों में से बदबू नहीं आएगी.

5.जूते-चप्पल वाले कीटाणुनाशक का उपयोग करें

जब आप जुटे उतारते है. तो उसमें कीटाणुनाशक को स्प्रे करें. गर्मी की वजह से जूतों में से बदबू की वजह से बनने वाले बैक्टीरिया उत्पन्न हो अगर जूतों या सैंडल में कीटाणुनाशक स्प्रे करेंगे तो वे नष्ट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: ढेरों पैसो और सुख पाने के लिए सोते समय रखें इन बातों का ख्याल

6.जूते में डालें लैवेंडर तेल

जूतों की बदबू को भगाने में लैवेंडर तेल की कुछ बूंदे रामबाण की तरह काम करती हैं. अगर बदबू को दूर करना है. तो इसके लिए हर जूते के सोल के अंदर एक या दो बूंद इस तेल की डालें. इसमें मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण बदबू को खुशबू में बदलने का काम कर सकते हैं.

7.जूतों को ठंडी, सूखी जगह पर रखें

ठंडे मौसम की वजह से कवक और बैक्टीरिया के विकास को भी रोक देता है. अगर आप जूतों को सूखे और ठंडे कमरे में रखते हैं, जिसमें हवा आती है,तो इससे जूतों में बैक्टीरिया का विकास भी रुक जाता है.

नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: खाना खाने के बाद फूलने लगता है पेट? तो भूलकर भी न करें इन फूड्स का सेवन