वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में बहुत सारी समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया है. घर में बरकत, आय का बढ़ना और खर्चों पर काबू इन सभी चीजों के उपाय वास्तु में बताए गए हैं. इसके साथ ही कुछ चीजों को लेकर वास्तु में आगाह भी किया गया है जिसमें एक सोने की दिशा के बारे में भी उल्लेख है. रात के समय सोते समय किस दिशा का प्रयोग करना चाहिए ये बहुत अहम होता है और इस बात को मानने वालों के जीवन में पैसा और सुख-शांति आती है. रात को किस दिशा में सो रहे हैं इसका असर आपके आने वाले धन, मान-सम्मान, रिश्तों और सेहत पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: इन 4 नामों वालों का दिमाग होता है कंप्यूटर से भी तेज, देखें लिस्ट में नाम

किस दिशा में सोना है सही?

Vastu Tips में बताया गया है कि अगर आप सही दिशा में सोते हैं तो जीवन में बहुत कुछ अट्रैक्ट कर सकते हैं. सोने को लेकर वास्तु में कई जरूरी बातें बताई गई हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.

1. वास्तु के अनुसार, कभी भी आपको उत्तर दिशा में नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से चुम्बकीय प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है और कई चीजें बिगड़ जाती हैं. ऐसे में नींद भी अच्छे से नहीं आती है. इस दिशा में सोने वाले कई बीमारियों से घिरे रहते हैं.

2. दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर दिशा में पैर करके सोना सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने वाले लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं और उनकी आयु भी बढ़ती है. साथ ही उनके जीवन में पैसा, सुख-शांति और सम्मान मिलता है.

यह भी पढ़ें: शाम की पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा सब उल्टा-पुल्टा

3. पूर्व दिशा में सिर करके सोने वाले याद्दाश्त, एकाग्रता बढ़ती है. उनकी हेल्थ अच्छी रहती है और विद्यार्थियों का पढ़ाई में और वरिष्ठ लोगों का अध्यात्म में मन लगता है.

4. पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी सही मानते हैं. यह दिशा जल के देवता वरुण देव की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति को फेम, पैसा और सुख मिलता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: दूसरों की इन चीजों का न करें इस्तेमाल, बर्बादी की राह पर चल देंगे आप