Best Travelling Tips In Hindi: इस वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ दिन बाद हम लोग नए वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग क्रिसमस से लेकर नए साल तक घूमने का प्लान (Winter Travelling Tips) करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन दिनों में घूमने का अपना एक अलग ही मजा है और ऊपर से क्रिसमस और नया साल, तो घूमने का मजा (Winter Travel Tips) और भी बढ़ जाता है. लेकिन इस मौसम में घूमने के लिए जाने से पहले कुछ तैयारियां करनी बहुत जरूरी हैं, वरना आपका ये आनंदमय सफर आपके लिए मुसीबत भरा हो सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इन दिनो में घूमने जाने के दौरान भूलकर भी कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाहर मनाना चाहते हैं नया साल, तो ये जगहें आपके लिए रहेंगी बेस्ट

ठंड में घूमने जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल –

1- गलत डेस्टीनेशन का चुनाव

आप जब भी घूमने जाने का प्लान करें, तो पहले उस जगह के बारे में अच्छे से रिसर्च वगैरह कर लें. जैसे, बहुत अधिक सर्दी होने पर बर्फीली जगहों पर भूस्खलन होने की संभावना होती है. तो इन दिनों में घूमने के लिए इस तरह की जगहों का चयन भूलकर भी न करें, वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में नहीं डूबता सूरज! लिस्ट में कई जाने-माने देश शामिल

2- मौसम को ध्यान में रखे बिना सफर की योजना तैयार करना

कभी भी जब भी ठंड में घूमने की प्लानिंग करें, तो मौसम को ध्यान में रखकर ही सफर की योजना तैयार करें, वरना आपको इसके भयंकर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं. अगर आपके साथ छोटे बच्चें या फिर बुजुर्ग व्यक्ति साथ में हैं, तो फिर तो आपको बहुत छोटी छोटी सी बारीकियों को ध्यान में रखकर सफर की योजना बनानी होगी. इसके साथ ही डेस्टीनेशन के हिसाब से कपड़े रखना न भूलें. क्योंकि मौसम के प्रति जरा सी लापरवाही आपके सफर का मजा किरकिरा कर देगी.

यह भी पढ़ें: गोवा और हिमाचल को फेल कर देगा ये हनीमून डेस्टिनेशन, जेब से कम लगेंगे पैसे

3- पहले से तैयारी न करना पड़ सकता है भारी

कुछ लोगों की आदत होती है, अचानक सारी चीजों को प्लान करने की. लेकिन आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में और खासकर खासकर क्रिसमस और नए साल के मौके पर ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान यहां भारी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं. ऐसे में पहले से ही ट्रेन या बस का टिकट, होटल में बुकिंग आदि करा लेनी चाहिए. वरना आपको बहुत सारी दिक्कतें फेस करनी पड़ सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh की चार ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमना न भूलें, देखे लिस्ट

4- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना

सर्दी के मौसम में घूमने जाते समय स्वास्थ्य के प्रति आपकी जिम्मेदारी थोड़ा बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आपके साथ बच्चे और बुजुर्ग हैं, तो आपको उनका भी विशेष ख्याल रखना होगा. दरअसल, इस मौसम में बच्चे हो या बूढे़ हों जल्द ही बीमार पड़ते हैं. ऐसे में आपको सबके स्वास्थ्य और उनकी तैयारी को देखकर ही अपने घूमने की प्लानिंग करनी चाहिए. तभी आप अपने सफर को फुल एन्जॉय कर पाएंगे.