Countries where Sun never sets: दुनिया में अनेक ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां जाने के बाद आपका अपने घर वापस आने का मन ही नहीं करेगा. आप चाहेंगे कि मेरी ये ट्रिप (Trip) कभी खत्म ही ना हो. आपको मालूम हो कि दुनिया में खूबसूरत देश होने के साथ-साथ कई ऐसे देश भी हैं जहां पर सूरज डूबता ही नहीं है. चलिए आपको बताते हैं कि इन देशों (Countries where Sun never sets) की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Trending News: इस देश में समोसा खाना है मना, दिलचस्प है वजह

1. नुनावुत (कनाडा)

इस लिस्ट में पहला नाम कनाडा के नुनावुत शहर का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शहर में 2 महीने तक सूरज नहीं डूबता है. यहां के उत्तर पश्चिमी इलाकों में गर्मियों में सूरज तकरीबन 50 दिन तक अपनी चमक बिखेरता रहता है.

2. स्वीडन (Sweden)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वीडन एक ऐसा देश है जहां 6 महीने तक सुबह रहती है. यानी 6 महीने तक लोगों को रात नहीं दिखती है. स्वीडन एक बहुत ही खूबसूरत देश है. आप यहां घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं.

 (फोटो साभार: Unsplash)

यह भी पढ़ें: Christmas और New Year में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत के ये 5 जगहें हैं परफेक्ट

3. नॉर्वे (Norway)

नॉर्वे को ‘लैंड ऑफ मिडनाइट सन’ कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यहां पर सिर्फ 40 मिनट के लिए ही रात होती है.

4. आइसलैंड (Iceland)

ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का कोई सबसे बड़ा आइलैंड है तो वो है आइसलैंड. यहां पर जून के महीने में सूरज कभी नहीं डूबता है.

5. अलास्का (Alaska)

अलास्का में नवंबर की शुरुआत में 1 महीने तक रात ही रहती है. बता दें कि इस समय को ‘पोलर नाइट्स’ कहा जाता है.

 (फोटो साभार: Unsplash)

यह भी पढ़ें: Indian Railways: भारत के 5 अजीबो गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, नाम सुनते ही थम जाती है नजर

6. फिनलैंड (Finland)

यहां के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी के मौसम में सिर्फ 73 दिनों के लिए सीधे सूर्य के दर्शन होते हैं.