Chandra Grahan 2023 After Facts In Hindi: भारत में 28 अक्टूबर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023 After Facts) लग रहा है. आपको बता दें कि यह चंद्र ग्रहण देश के समस्त राज्यों में दिखाई देगा. वैसे तो चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गौरतलब है कि इस बार का चंद्र ग्रहण 30 साल बाद शरद पूर्णिमा के संयोग में लग रहा है. चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है. मान्यता है कि इस दौरान चीजों पर अशुद्धता की छाया पड़ जाती है. ऐसे में ग्रहण के बाद कुछ चीजों को करने के बाद ही खुद को व घर को शुद्ध किया जा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं कि ग्रहण के बाद क्या क्या चीजें करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Today Chandra Grahan Timing Hindi: आज का चंद्र ग्रहण कितने बजे से है 2023? यहां जानें शुरू और समाप्त होने का समय

ग्रहण के बाद क्या करें? (Grahan Ke Baad Kya Kare?)

1- ग्रहण के समापन के बाद सबसे पहले घर की साफ सफाई करने के बाद पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए.

2- ग्रहण के समापन के बाद गंगा स्नान या फिर किसी भी पवित्र नदी में स्नान अवश्य करना चाहिए. यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल में जल मिलाकर स्नान करना चाहिए.

3- ग्रहण के बाद सिर्फ स्वयं को ही नहीं, बल्कि मूर्तियों को गंगाजल से स्नान आदि कराकर शुद्ध करना चाहिए. उसके बाद ही पूजा पाठ करने का उचित फल प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कब से कब तक है? जानें शरद पूर्णिमा की खीर रखें या नहीं

4- स्नान आदि करने के बाद दान दक्षिणा का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में अपनी क्षमता का अनुसार दान अवश्य करना चाहिए.

5- ग्रहण के समापन के बाद पानी में तुलसीदल डालकर ही जल ग्रहण करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से जल पर पड़ने वाला ग्रहण का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है.

6- ग्रहण के बाद ताजा भोजन बनाकर उसका ही सेवन करना चाहिए. यदि कुछ भोजन पहले से रखा हो, तो उसे गाय या किसी जानवर को खिला देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)