Blue Moon 2023: खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए 30 अगस्त यानी आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. आज आसमान में अद्भुत ब्लू मून दिखने वाला है. इस दिन पूर्णिमा के साथ-साथ रक्षाबंधन के मौके पर आसमान में ब्लू सुपरमून भी नजर आने वाला है. ब्लू मून अपने नाम के बिल्कुल विपरीत है. यह दिखने में हल्का नारंगी रंग का दिखेगा. इसका आकार रोज के चांद से भी बड़ा दिखाई देगा. इस ब्लू मून को सुपरमून भी कहा जाता है. इस बार 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार भी है इसलिए ये सुपरमून बेहद खास हो गया है. आइए जानते हैं भारत में कब दिखेगा ब्लू मून.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक के स्टूल के सेंटर में क्यों होता है छेद, ये है असल बड़ी वजह

भारत में कब दिखेगा ब्लू मून (Blue Moon 2023)

भारत में ब्लू मून 30 अगस्त को रात 8.37 बजे दिखाई देगा. इस समय इसकी चमक भी बढ़ जाएगी. बुधवार को चंद्रमा गुरुवार की तुलना में थोड़ा पहले उदय होगा. अगर दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो इस समय लंदन में 8:45, न्यूयॉर्क में 7:45 बजे हैं. यह समय लॉस एंजिल्स में शाम 7.36 बजे होगी. सुपर ब्लू मून को आप बिना दूरबीन के भी देख सकते हैं. अगर आप किसी खुले मैदान में पहुंचेंगे तो आपको एक शानदार नजारा देखने को मिलेगा. अगर शाम को आसमान में बादल छाए रहे तो सुपर ब्लू मून को देखना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: Polygraph Test: क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट? इतिहास भी जानें

कब होता है ब्लूमून

दो पूर्ण चंद्रमाओं के बीच 29.5 दिनों का अंतर होता है और यदि पहली पूर्णिमा किसी महीने की 1 या 2 तारीख को पड़ती है, तो दूसरी पूर्णिमा भी उसी महीने में आती है. जब एक ही अंग्रेजी कैलेंडर माह में दो पूर्णिमा होती हैं तो दूसरी पूर्णिमा के चंद्रमा को मंथली ब्लूमून कहा जाता है. एक अगस्त को पूर्णिमा के बाद बुधवार, 30 अगस्त को दूसरी पूर्णिमा है.