दूध हमारी डाइट (Diet) का बचपन से ही एक अभिन्न हिस्सा रहा है. दूध (Milk) में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है, जो कि कई बार दूसरे खाद्य पदार्थों में नहीं मिलते. दूध एक कम्पलीट न्यूट्रीशियस फूड आइटम है, जो शरीर की जरूरत के हिसाब से दूध पोटेशियम, विटामिन डी और कैल्शियम जरूरत को पूरा करता है. गर्मी और सर्दी के मौसम में लोग सुबह-शाम दूध का सेवन करते है.

यह भी पढ़ें: Jaggery Side Effects: गर्मी में ज्यादा गुड़ खाने से आप हो सकते हैं बीमार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गर्मी के मौसम में ठंडा दूध पीना अधिक लाभकारी होता है. इससे शरीर की गर्मी खत्म होती है. इसके अलावा शरीर अंदर से ठंडा रहता है. यहां पर हम आपको बातएंगे कि ठंडे दूध के सेवन से होने वालों के फायदों के बारे में.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी खाने के बाद नहाने जाते हो? ऐसा होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

पेट की जलन को करता है शांत

एबीपी न्यूज़ के लेख के मुताबिक, यदि आपको पेट में जलन या एसिडिटी की समस्या हो रही है. तो ऐसे में ठंडा दूध का सेवन करना आपके लिए बेहतर होगा. अगर आपको पाचन की भी परेशनी है. तो ठंडे दूध में ईसबगोल मिला कर ले सकते हैं. इससे आपको पाचन की समस्या से तुरंत छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी रोज न करें जामुन का सेवन, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

वजन घटाने में भी है फायदेमंद

अगर आप वजन घटने की सोच रहे है. तो आपके लिए ठंडे दूध का सेवन फायदेमंद होगा. ठंडे दूध में कैल्शियम की उपस्थिति आपके शरीर के चयापचय में सुधार करती है. इसी वजह से शरीर में कैलीरी अधिक बर्न होती है. वहीं ठंडे दूध के सेवन से पेट बहुत देर तक भरा महसूस होता है.

यह भी पढ़ें: ज्यादा समय तक सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, आज ही बदले बुरी आदत

हेल्दी स्किन के लिए भी है फायदेमंद

ठंडे दूध में इलेक्ट्रोलाइट्स पाया जाता है, जो आपके शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है. यह शरीर के लिए हाइड्रेट रखने में सहायता करता है, जिसकी वजह से आपकी त्वचा में चमक आती है. ठंडे दूध का सुबह सेवन करने से शरीर के लिए अधिक लाभकारी होता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, न करें इग्नोर