जामुन का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. डायबिटीज (Diabetes) रोगी भी जामुन का सेवन कर सकते हैं. ये उनके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. कई लोग जामुन के शुरुआत होते ही उनका सेवन शुरू कर देते हैं. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सालभर डायबिटीज (Diabetes) को कंट्रोल करने के लिए इसके पाउडर और चूर्ण का सेवन करते रहते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये सुरक्षित है?अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज रोगी को जामुन और जामुन से बनी चीजों का सेवन करना चाहिए या नहीं. हालांकि जामुन लो ग्लाइसेमिक फूड है और डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद रहता है, लेकिन लगातार इसका सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पुदीना है बड़ा काम का, चुटकियों में दूर कर देता है ये समस्याएं

लो ब्लड शुगर का खतरा

डायबिटीज पेशेंट को आंख बंद करके जामुन का सेवन कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि ये इंसुलिन एक्टिविटी को तेज करता है और शुगर पचाने में सहायता करता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जामुन के अंदर हाई एल्कोलनाइड कंटेंट होता है जो हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायता करता है. जब आप रोजाना जामुन के बीजों का सेवन करते हैं तो ये लो ब्लड शुगर का खतरा पैदा कर सकता है और अचानक से ब्लड शुगर का लो होना डायबिटीज रोगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, न करें इग्नोर

लिवर हो सकता है खराब

जामुन का जादा सेवन आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल जामुन के अंदर जंबोलिन और जंबोसिन नाम के बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं जोकि इंसुलिन सेल्स को एक्टिवेट कर देते हैं. साथ ही ये लिवर के काम में भी तेजी लाने का काम करते हैं जिससे शुगर पचाने के साथ दूसरे न्यूट्रिएंट्स का पाचन भी तेज हो जाता है, लेकिन अगर आप रोजाना जामुन का सेवन करने लगेंगे तो ये लिवर को ज्यादा एक्टिवेट कर सकता है, जिससे लिवर खराब भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी खाने के बाद नहाने जाते हो? ऐसा होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

पेट खराब हो सकता है

जामुन खाना पेट के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा ये ब्लड शुगर को कम करने में भी सहायता करता है, लेकिन अगर आप इसका रोजाना सेवन करेंगे तो ये आपके पेट को खराब कर सकता है. इसलिए ज्यादा मात्रा में कभी भी जामुन का सेवन न करें.

यह भी पढ़ें: शरीर में Vitamin K की कमी से दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर

जानिए डायबिटीज में जामुन का सेवन कैसे करते हैं

डायबिटीज पेशेंट्स को एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि रोजाना जामुन का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर कभी जामुन खाएं तो 2 से 5 जामुन खाएं. इसके अलावा जामुन के चूर्ण का रोजाना सेवन बिल्कुल न करें. ये आपकी किडनी, लिवर पर अतिरिक्त दबाव बनाने का काम करता है और इनके नेचुरल फंक्शन को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें. अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो आप रोजाना 40 मिनट एक्सरसाइज करें. फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इससे आपको कब्ज से छुटकारा मिल सकता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: बैठकर पानी पीने की सलाह के पीछे क्या है साइंटिफिक कारण? जानें