सर्दियों में दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण की समस्या से जूझना पड़ता है. देश की राजधानी में एयर क्वॉलिटी अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है. बता दें कि शनिवार को यहां 355 एयर क्वॉलिटी (AQI) दर्ज की गई थी. हवा में फैला हुआ प्रदूषण हम सभी के फेफड़ों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है इस वर्ष के अनुसार प्रदूषण के छोटे-छोटे का हमारे फेफड़ों को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने फेफड़ों को बचाने के लिए किन चीजों का सेवन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः सावधान! सर्दियों में बढ़ते हैं बल्ड शुगर लेवल, चार फलों से कर सकते हैं कंट्रोल

1. गुड़

प्रदूषण से आपके फेफड़ों को बचाने के लिए गुड़ बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इस्तेमाल से अब प्रदूषण या स्माॅग से होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं. गुड़ के अंदर एंटी एलर्जी तत्व मौजूद होते हैं जो आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखते हैं. इसके अंदर आयरन की मात्रा भी भरपूर होती है. आयरन खून में हीमोग्लोबिन के लेवल को सामान्य रखने का भी काम करता है. जिस वजह से खून में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है. कई स्टडीज से पता चला है कि हर दिन गुड़ के सेवन से हवा में फैले प्रदूषण का सेहत पर ज्यादा असर नहीं होता है.

यह भी पढ़ेंः बच्चों के दिमाग को मजबूत करने के लिए खिलाएं 4 चीजें, जान लें जबरदस्त फायदे

2. जैतून का तेल

जैतून के तेल में विटामिन ई की मात्रा पाई जाती है. यह हमारे फेफड़ों की समस्या को दूर करने के साथ-साथ उसके फंक्शन को बेहतर बनाता है. जैतून के तेल में पाए जाने वाला फैटी एसिड हमारे शरीर की सूजन को कम करता है. इसके अलावा प्रदूषण के कारण होने वाली कार्डियोवस्कुलर हार्ट डिसीज की समस्या से भी बचा कर रखता है.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में ‘जादू’ की तरह धूप मत खाते रहिए, खाने की इन 5 चीजों से भी दूर होगी Vitamin D की कमी

3. अलसी

अलसी के अंदर भारी मात्रा में फाइटोइस्ट्रोजेंस और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाते हैं. फाइटोइस्ट्रोजेंस में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज मौजूद होती है जो अस्थमा और प्रदूषण के कारण होने वाली एलर्जी से हमारे शरीर को बचाकर रखती है. प्रदूषण से सुरक्षित रखने में अलसी बहुत कारगर साबित होती है इसलिए प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप अलसी का नियमित रूप से सेवन करें.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में गुड़ का सिठौरा देता है कई फायदे, जान लें इसे बनाने का आसान सा तरीका

4. हर्बल टी

हर्बल टी वजन कम करने के साथ-साथ शरीर को अन्य फायदे भी पहुंचाती है. इसके अंदर पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा यह प्रदूषण से होने वाली एलर्जी से भी शरीर को बचाकर रखती है. आप अपने घर पर आसानी से तुलसी, अदरक और नींबू की सहायता से हर्बल टी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सर्दियां आ गई हैं तो बादाम खाना भी शुरू कर दिया होगा, लेकिन क्या इसके सेवन का सही तरीका जानते हैं

5. टमाटर

प्रदूषण के प्रभाव से बचने के लिए आप अपने आहार में टमाटर को जरूर शामिल करें. इसके अंदर लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो प्रदूषण के कारण होने वाली सांस संबंधी समस्याओं से आपको बचाकर रखता है.

6. पानी

सांस लेने से शरीर में पहुंचने वाले जहर को बाहर निकालने में पानी अहम भूमिका निभाता है इसलिए पानी का सेवन करना न भूलें. आप दिन में तकरीबन 4 लीटर तक पानी पिएं. घर से बाहर निकलते समय भी पानी पिएं. इससे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही बनी रहती है और वातावरण में मौजूद जहरीली गैस अगर ब्लड तक पहुंच भी जाएगी तो कम नुकसान पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ेंः Weight Loss: घटाना चाहते हैं वजन? तुरंत शुरू कर दें खाने में इस तेल का इस्तेमाल

7. लहसुन

लहसुन के अंदर एंटीबायोटिक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके शरीर में प्रदूषण से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए लहसुन को अपने आहार में अवश्य शामिल करें.

8. विटामिन सी

विटामिन सी हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह शरीर में फ्री रेडिकल्स की सफाई करने का काम करता है. शरीर में विटामिन ई को जनरेट करने में भी विटामिन सी अहम भूमिका निभाता है. फेफड़ों के लिए शरीर में विटामिन सी के लेवल को मेंटेन रखना बेहद जरूरी होता है. शरीर को रोजाना 40 मिलीग्राम विटामिन सी की आवश्यकता पड़ती है. चौलाई का साग, ड्रमस्टिक, अजवाइन, बंद गोभी में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा नींबू, अमरूद, आंवला और संतरे में विटामिन सी होता है. विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा खट्टे फलों का सेवन करें.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ेंः कैल्शियम की कमी बनती है बाल झड़ने का कारण, सिर्फ दूध नहीं इन चीजों से भी दूर होगी कमी