सर्दियों (Winters) में हमें विटामिन डी (Vitamin D) की जरूरत ज्यादा होती है इसके लिए लोग ‘कोई मिल गया’ मूवी के एलियन ‘जादू’ की तरह धूप खाते रहते हैं. कई लोगों को धूप से एलर्जी होती है, फिर भी विटामिन डी के लिए वह धूप सेंकते हैं. विटामिन डी शरीर के समुचित कार्य के लिए जरूरी होता है, खासकर सर्दियों में विटामिन डी की कमी (Vitamin D deficiency) काफी बढ़ जाती है.

विटामिन डी एक पोषक तत्व है जो आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए चाहिए. यह आपके शरीर को कैल्शियम को अब्सॉर्ब करने में मदद करता है, जो मजबूत हड्डियों के लिए मुख्य बिल्डिंग ब्लॉक्स में से एक है. कैल्शियम के साथ, विटामिन डी आपको ऑस्टियोपोरोसिस बनने से बचाने में मदद करता है, एक ऐसी बीमारी जो हड्डियों को पतला और कमजोर करती है और उनके टूटने की संभावना को बढ़ाती है.

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए आपको इन 5 चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में हार्ट अटैक आने की अधिक संभावना, जानें कैसे रख सकते हैं दिल को स्वस्थ

संतरा (Oranges)- फलों के बाजार में इस समय संतरा खूब मिलता है. हर दिन कच्चा संतरा खाएं या इसका रस पिएं. इसके सेवन से विटामिन डी मिलता है और भरपूर सर्दियों के संतरे का सेवन काफी फायदेमंद होता है.

गाय का दूध (Cow’s Milk)- गाय के दूध में विटामिन डी काफी मात्रा में पाया जाता है. रात में गर्म दूध में हल्दी और अदरक मिलाकर पीने से सर्दी कम लगती है. साथ ही विटामिन डी की कमी होती है. आप हल्दी वाला दूध, कोकोआ मिल्क, बादाम दूध, सोया मिल्क या दूसरी तरह से भी दूध पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बथुआ के फायदे तो मालूम ही होंगे, आज जानिए इसके बीजों से मिलने वाले 5 फायदे

मशरूम (Mushrooms)- विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए मशरूम जरूर खाना चाहिए. स्वाद में मशरूम बहुत अच्छा लगता है और इसे सर्दियों में खाने के दूसरे भी कई फायदे होते हैं.

दलिया (Porridge)- दलिया को दूध के साथ खाने से विटामिन डी की कमी पूरी होती है. विटामिन डी के लिए दलिया में फल, नट्स और बीज जैसे दूसरे स्वस्थ सामग्रियों को मिलते हैं. सर्दियों की सुबह गर्म दलिया खाना काफी फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: जानें गाजर खाने के 5 चमत्कारी फायदे, कैंसर से बचाए, लीवर को मजबूत बनाए

सैल्मन (salmon fish)- वसायुक्त मछली विटामिन डी से भरपूर होती है. अपने सैल्मन मछली को मक्खन, नमक और काली मिर्च के साथ ग्रिल करके खाना चाहिए. ठंड के मौसम में आपको इसका आनंद लेना चाहिए जिससे सर्दी भी कम लगती है और विटामिन डी की कमी भी पूरी होती है.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

यह भी पढ़ें: सर्दियां आ गई हैं तो बादाम खाना भी शुरू कर दिया होगा, लेकिन क्या इसके सेवन का सही तरीका जानते हैं

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इस तरह से बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी अलसी के लड्डू, जानें क्या है रेसिपी?