अकसर मौसम बदलने या सर्दियों में नाक एक ओर से बंद हो जाना सामान्य बात है. आमतौर पर दो-चार दिन बाद नाक अपने आप खुल जाती है. हालांकि अगर इसके बाद भी आपकी नाक एक ओर से बंद रहे तो यह आपके लिए खतरे की बात हो सकती है. मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो यह लक्षण नाक के कैंसर का संकेत हो सकता है. जिससे Nasopharyngeal Cancer (NPC) भी कहते हैं. नाटक कैंसर एक प्रकार का साइलेंट किलर होता है जो पहले आसानी से पता नहीं चलता है. जब तक इंसान को इसका पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और वह मौत के मुंह में पहुंच चुका होता है. हालांकि अगर थोड़ी सजगता बरतें तो शरीर के कुछ खास लक्षणों को पहचान कर आप इस बीमारी का समय पर इलाज कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस बीमारी के क्या लक्षण है और किस तरह इससे बचाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्यों रोज सलाद में खाना चाहिए कच्चा प्याज? जानें इसके फायदे

नाक के पीछे होता है यह कैंसर

नाक का कैंसर जिसे नासॉफिरिंजियल कैंसर भी कहते हैं. यह नासॉफिरिंक्स को प्रभावित करता है. नाक के पीछे ग्रासनली के ऊपर का भाग होता है. ब्रिटेन में हर साल लगभग 260 लोगों में यह कैंसर पाया जाता है. अधिकतर मामलों में लोग कैंसर के इन लक्षणों के शुरुआती दौर को पहचान नहीं पाते और बीमारी अगले स्टेज में प्रवेश कर जाती है.

यह भी पढ़ें: रोजाना बादाम के तेल का इस तरह से इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग के साथ साइनस से मिलेगा निजात

दुनिया में एक दुर्लभ बीमारी है Nose Cancer

डॉक्टर के मुताबिक नाक या साइनस कैंसर से अलग है यह एक दुर्लभ कैंसर है जो आपकी नाक और साइनस इसके पीछे की जगह को प्रभावित करता है. विशेषज्ञों की मानें तो नाक का बंद होना इस दुर्लभ बीमारी का एक बड़ा लक्षण हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए दूध वाली चाय छोड़ने की जरूरत नहीं, बस इस तरह करें सेवन

नाक के कैंसर के लक्षण

1. गर्दन में बनी कोई गांठ जो 3 सप्ताह के बाद भी दूर नहीं होती है.

2. किसी एक कान के सुनने की क्षमता कम हो जाना.

3. बलगम से भरी हुई नाक.

4. टिटनस हो जाना.

5. नाक से खून आना.

यह भी पढ़ें: अगर आपका बच्चा रात में रोता है, तो जानें वजह और चुप कराने के आसान उपाय

6. सिर में दर्द होना.

7. धुंधला या दो–दो तस्वीर दिखना.

8. चेहरे के निचले हिस्से का सुन्न हो जाना.

9. निगलने की समस्या होना.

10. आवाज का कर्कश हो जाना.

11. अनजाने में वजन कम हो जाना.

यह भी पढ़ें: इन 6 बुरी आदतों की वजह से होते है Lips Dark, गुलाबी होंठ पाने के लिए करें ये उपाय

इन लक्षणों पर भी रखें ध्यान

डॉक्टर की मानें तो नाक का कैंसर एक दुर्लभ बीमारी होती है ऊपर बताए गए लक्षणों के अलावा जिन पर ध्यान देने की जरूरत है वह गर्दन के किनारे दर्द रहित गांठ के साथ-साथ कान में सुनने की क्षमता की कमी होना इसका एक लक्षण हो सकता है. इसके अलावा कफ में खून आना, नाक से खून आना, बार-बार सिर दर्द होना या कान में दर्द मरीज को देखने में दुबलेपन का लक्षण होना भी इसके संकेत हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर पर Coconut Keratin Spa Cream बनाकर डेमेज बालों को करें रिपेयर

सबसे ज्यादा जोखिम किसे?

डॉक्टर की माने तो कुछ अनुवांशिक कारकों की वजह से नाक का कैंसर हो सकता है. आमतौर पर महिला और पुरुषों की बात करें तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों में यह बीमारी होने की आशंका अधिक होती है. महिलाओं के इस बीमारी के बचाव का कारण उनमें एस्ट्रोजन का हाई लेवल हो सकता है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो किसी कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.

यह भी पढ़ें: Kitchen में कोई सब्जी नहीं और आ गए अचानक मेहमान? तो बनाएं आलू का देसी भर्ता

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: खून की कमी को दूर करता है चुकंदर का जूस, जानें इसे पीने के अन्य फायदे