होंठ चेहरे के आकर्षण का केंद्र होता है. गुलाबी होंठ पाना सभी का एक सपना होता है लेकिन हमारी खराब लाइफस्टाइल और आदतों की वजह से हम अपने होठों को काला करते हैं. कई लड़कियां अपने काले होठों को छिपाने के लिए लिपस्टिक लगा लेती हैं पर कुछ लड़कियां लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं करती उनके लिए बड़ी समस्या यह होती है कि वह अपने काले होठों को कैसे गुलाबी बनाए?

आज हम आपको कुछ बुरी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे दूर कर आप अपने होठों को गुलाबी बना सकती हैं. साथ ही यह घरेलू नुस्खा आपके होंठ को बेहतर बना सकता है.

यह भी पढ़ें: खाने को पूरा करता है हरी मिर्च और लहसुन की चटनी, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

इन 6 गलतियों की वजह से होंठ काले होते हैं

1. होंठ से Dead Skin ना हटने के कारण

जिस तरह आप अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करते हैं. उसी तरह होठों को भी एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है. एक्सफोलिएट करने से होठों की डेड स्किन निकल जाती है.

2. Smoke करने के कारण

स्मोकिंग यानी धूम्रपान के कारण ज्यादातर लड़के लड़कियों के होंठ काले पड़ जाते हैं. इस आदत को दूर कर आप अपने होठों को गुलाबी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ठंड के दिनों में आसानी से मिलने वाली ये चीजें कोरोना से लड़ने में करती हैं मदद

3. Lips को मॉइश्चराइज ना करने के कारण

जितनी नमी Skin स्किन के लिए जरूरी होती है. उसी तरह हमारी होंठों को भी नमी की आवश्यकता होती है. पानी कम पीने के कारण हो बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. जिस कारण होंठ सूखने लगते हैं समय-समय पर होठों को मॉइश्चराइज करने से होठों का कालापन दूर होता है.

4. होठों को दातों से काटने या चूसने के कारण

अक्सर लोगों की यह बुरी आदत होती है कि वह अपने होठों को दांतों से काटते या चूसते रहते हैं. लगातार दांतो से होठों को काटने या चूसने के कारण होंठ रूखे और सूखे दिखाई देते हैं. यह आदत आपकी प्रोटेक्टर प्लेयर को नष्ट कर देती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाले बथुआ से डिश बनाकर शरीर को रखें गर्म और तंदुरुस्त, जानिए आसान रेसिपी

5. केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण

केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स हमारे होठों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें काला कर सकते हैं. हमेशा अच्छे और नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए.

6. बहुत गर्म कॉफी या चाय पीने के कारण

कैफीन युक्त गर्म चीजें होठों को डैमेज कर सकती हैं. आपको बहुत अधिक गर्म चाय या कॉफी नहीं पीना चाहिए इससे होंठ काले होने का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: बजट से परेशान बेरोजगार कम पैसे में करें बिस्कुट का कारोबार, इस बड़ी कंपनी के साथ अपना बिजनेस

7. अपना यह नुस्खा

आधा चम्मच हल्दी में नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने होंठों पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक इसे छोड़ दें. 15 मिनट के बाद अपने होठों को धो लें. इससे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा. इसे ध्यान से लगाए होठों के आस पास की त्वचा हल्दी से पीली पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: इन चीजों को दूध में मिलाकर पीने से कंट्रोल होता है Blood Sugar, जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: आंवला जूस पीने के हैं बेमिसाल फायदे, बस जान लें पीने का सही समय