बीते कुछ सालों से विश्व स्तर पर फैली Corona महामारी से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है. वहीं, लोगों को आम बजट 2022 से काफी उम्मीदें थी. लेकिन ऐसा कुछ मिला नहीं. ऐसे में उनके लिए पैसा कमाना और खुद को सुरक्षित रखना बेहद ही मुश्किल हो गया है. अगर आपके पास नौकरी नहीं और आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे Business की जानकारी होना बेहद जरूरी है जिसमें आप कम पैसा लगाकर या सरकार की मदद लेकर आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ऐसा ही एक बिजनेस Parle-G का है जिसमें आप कम पैसा लगाकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

यह भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द और दांत दर्द में आराम देता है दालचीनी-शहद का मिश्रण, जानें अन्य फायदे

Biscuit उद्योग में फायदा

Lock-down के दौरान जहां सभी उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है वहीं Parle-G बिस्कुट की इतनी अधिक बिक्री हुई कि पिछले 82 सालों के सभी रिकॉर्ड टूट गए. ऐसे में Breakery Product बनाने की Unit लगाना बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर अब Breakery Industry खोलना चाहते हैं तो इसके लिए मोदी सरकार भी आपकी मदद कर रही है.

यह भी पढ़ें: काली किशमिश का सेवन बढ़ाता है याददाश्त, जानें इसके ऐसे ही 8 फायदों के बारे में

इस उद्योग में कम है लागत

मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक लाख रुपए का निवेश करना होगा. कुल खर्च का 80% तक आप सरकार से ले सकते हैं. इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इस बिजनेस से से हर महीने आप 40000 रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

• प्रोजेक्ट लगाने में कुल 5.36 लाख की लागत लगती है. जिसमें से आपको खुद के पास से सिर्फ एक लाख लगाना होगा. मुद्रा स्कीम में आपका सिलेक्शन होता है तो बैंक के टर्म लोन 2.87 लाख और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: गुमगुने पानी में हल्दी नींबू मिलाकर पीने से बढ़ती है Immunity, ये हैं 7 चमत्कारी फायदे

• प्रोजेक्ट के तहत आपके पास 500 वर्ग फुट तक का खुद का स्पेस होना चाहिए. वहीं अगर स्पेस नहीं है तो आप रेंट पर लेकर इसे फाइल में दिखाना होगा. 5.36 लाख रुपए में कुल सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान कुछ इस तरह से लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: रोजाना हरी मिर्च का सेवन देता शरीर को अनगिनत फायदे, जानें 7 बेजोड़ लाभ

मुद्रा स्कीम में कैसे करें फाइल

• मुद्र स्कीम में फाइल करने के लिए आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं.

• इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको सभी डिटेल्स देनी होगी.

• इन डिटेल्स में

• नाम.

• पता.

• बिजनेस एड्रेस.

• एजुकेशन.

• मौजूदा इनकम.

• लोन अमाउंट.

यह भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 4 सटीक घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा

• इसकी संपूर्ण जानकारी आपको फॉर्म में भरकर बैंक में जमा करनी होगी.

• इसमें किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस नहीं देनी होती है.

• लोन का अमाउंट आपको 5 साल में बैंक को लौटाना होता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी सभी फल फ्रिज में रखते हैं? तो जान लें कौन सा Fruit नहीं रखना चाहिए