Remedies To Darken Beard: आज के समय में सिर के बालों के साथ-साथ दाढ़ी और मूंछ के बाल भी समय से पहले सफेद हो जाते हैं. लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं. शर्मिंदगी से बचने के लिए लोग हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे कई बार साइड इफेक्ट्स भी सामने आते हैं. इन सभी कारणों की वजह से लोगों में असमंजस बना रहता हैं कि वह अपनी दाढ़ी-मूंछ को काला करने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल करें या नहीं. अपने इस लेख में हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप बिना साइड इफेक्ट्स के अपनी दाढ़ी-मूंछ को काला कर पाएंगे. चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.

यह भी पढ़ें: मूंग दाल का पानी देता है ये 3 चमत्कारी फायदे, आज से ही शुरू करें इसका सेवन

पुदीने की पत्तियां हैं बहुत लाभदायक

आप पुदीने की पत्तियों का पेस्ट तैयार करके उसमें 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं. इसके बाद उस रस को अपनी सफेद दाढ़ी पर लगा लें. कुछ ही दिनों के अंदर इस घरेलू नुस्खे का असर दिखाई देने लगेगा और आपकी दाढ़ी और मूंछ के सफेद बाल फिर से काले होने शुरू हो जाएंगे.

गाय के दूध से बना मक्खन बहुत कारगर

आप गाय के दूध से बने मक्खन को भी उपयोग में ले सकते है. रोजाना सुबह-शाम गाय के दूध के मक्खन से दाढ़ी-मूंछ की मालिश करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा. आपकी दाढ़ी और मूंछ फिर से काली हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: करना चाहते है वेट लॉस तो, नाश्ते में न करें ये 6 गलतियां

कच्चे पपीते से मिलेगा बहुत फायदा

दाढ़ी-मूंछ को काला बनाने के लिए कच्चा पपीता भी एक बहुत शानदार विकल्प है. इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको सबसे पहले कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट बनाना होगा और फिर पेस्ट से आधी कटोरी भर लें. अब आपको कटोरी में एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना है. इसके बाद इस पेस्ट को दिन में तीन बार दाढ़ी-मूंछ पर लगाना शुरू कर दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे.

दही और नारियल का तेल बहुत गुणकारी

घर की रसोई में पाई जाने वाली दही और नारियल तेल को भी गुणकारी औषधि माना जाता है. आप इन दोनों का घोल तैयार कर लें. इसके बाद इस घोल को सुबह-शाम अपनी दाढ़ी-मूंछ पर लगाए. कुछ ही दिनों के अंदर आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सब्जी को स्वादिष्ट बनाने वाले लौंग से हो सकते है ये 6 नुकसान, अभी जानें

आंवले से काली बनेगी दाढ़ी और मूंछ

आंवले के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं. आप इसको अपनी दाढ़ी और मूंछ को काला बनाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते है. इसे इस्तेमाल में लेने के लिए सबसे पहले आपको इसे पीसकर रात भर लोहे के बर्तन में रखना होगा. उसके बाद सुबह इसे अपनी दाढ़ी-मूंछ पर लगाएं. इससे आपके बाल जल्द काले हो जाएंगे. रोजाना खाली पेट आंवला जूस पीने से भी आपको कुछ ही दिनों में अंतर दिखने लगेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: शारीरिक और मानसिक बीमारियों के लिए यमराज है विटामिन बी 12, रोज खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ