Side Effects Of Clove: हर भारतीय किचन में आपको लौंग मिल जाएगी. लौंग का इस्तेमाल अक्सर सब्जी के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें लौंग शरीर को अनेक फायदे देने का काम करता है परंतु अगर आप अधिक मात्रा में इसका सेवन करेंगे तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी बन सकता है. चलिए जानते हैं अधिक लोगों के सेवन से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैंसर, स्ट्रेस, डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियों को दूर रखे सफेद तिल, जानें इसके चमत्कारी फायदे

1. शरीर में ग्लूकोज लेवल घट जाएगा

लौंग के अधिक सेवन से शरीर में ग्लूकोज लेवल कम हो जाता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के शरीर में पहले से ही ग्लूकोज की मात्रा कम है तो उन्हें लौंग का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

2. पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं

लौंग के अधिक सेवन से किडनी और लिवर से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. बता दें कि लौंग की तासीर गर्म होती है. इसके अधिक सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.

3. आंखों में जलन की समस्या

अगर कोई व्यक्ति लौंग का अधिक सेवन करता है तो उसको आंखों में जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: ओमेगा-3 फैटी एसिड से गिरेगी बीमारियों की दीवार, पूर्ति के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ

4. प्रेगनेंसी के दौरान लौंग का अधिक सेवन खतरनाक

प्रेगनेंसी के दौरान और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को लौंग का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

5. खून पतला होने की समस्या

ब्लीडिंग डिसऑर्डर जैसे हीमोफीलिया की स्थिति में व्यक्ति को अधिक लौंग का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे उसको बहुत नुकसान पहुंच सकता है. बता दें कि लौंग के अंदर खून को पतला करने वाले गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में कटने या छिलने के दौरान शरीर से अधिक खून निकल सकता है.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar को चुटकियों में कम करेगा ये आयुर्वेदिक जूस, Diabetes रोगी बस खाली पेट कर लें सेवन

6. पुरुषों को इस समस्या का करना पड़ सकता है सामना

अगर पुरुष वर्ग अधिक मात्रा में लौंग का सेवन करेंगे तो उससे शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी हो सकती है व पुरुष शक्ति के भी कम होने की संभावना बढ़ जाती है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: जिद्दी बेली फैट की अकड़ तोड़ेगा खीरे का पानी, जानें बनाने की विधि और सेवन का सही समय