सर्दियों के मौसम में बढ़ते वजन और कमजोर Immunity के कारण कई बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गर्म पानी में नींबू पीने से शरीर को कई समस्याओं से दूर करने में सहायता मिलती है. बता दें नींबू के रस में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं साथ ही इसमें विटामिन सी, एंटी-एजिंग गुण अधिक पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम आपको गुनगुने पानी के साथ नींबू का रस पीने से मिलने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं. नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो Immunity को बढ़ाने में मदद करता है. इसका सेवन करने से Weight तेजी से कम किया जा सकता है साथ ही इसका सेवन पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है. चलिए जानते हैं पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से क्या फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Omicron और फ्लू से लड़ने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके, जल्द मिलेगा आराम

1. पाचन क्रिया को रखे दुरुस्त

पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाने में नींबू का रस बेहद उपयोगी होता है. बता दें नींबू को सिट्रस फल के रूप में भी जाना जाता है. इसके सेवन से पाचन क्रिया सुचारू रूप से काम करती है. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सुबह की शुरुआत गर्म पानी में नींबू के रस डालकर किया जाए तो पाचन क्रिया बेहद तंदुरुस्त रहती है.

यह भी पढ़ें: Skin Care: महीने भर करें टमाटर का इस्तेमाल और पाएं चमकदार और बेदाग त्वचा

2. वजन कम करने में उपयोगी

आज के समय में लोग बढ़ते वजन से काफी परेशान है. ऐसे में गुनगुने पानी के साथ नींबू के रस का सेवन करने से बढ़ते वजन की समस्या को दूर किया जा सकता है. बता दें कि नींबू के रस का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जाए तो उसमें मौजूद खटास कम हो जाती है जिसके कारण कैलोरी भी प्रभावित होती है. ऐसे में इसका सेवन करने पर बसा को कम किया जा सकता है साथ ही इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो वजन को कम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में लोगों को किस तरह का आहार खाना चाहिए? जानिए फिट रहने का राज

3. इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

इम्यूनिटी को बढ़ाने में विटामिन सी बेहद ही अहम भूमिका निभाता है. नींबू के अंदर विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर आप नियमित रूप से सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ नींबू के रस का सेवन करते हैं तो यह न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आपको कई बीमारी होने के खतरे को कम करते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना दांत वाले बुजुर्गों को खाने में दें सकते हैं ये 5 हेल्दी चीजें

4. ऊर्जा बढ़ाने में मददगार

ऊर्जा को बढ़ाने में पानी के साथ नींबू का रस आपके लिए बेहद जरूरी है. जो लोग अक्सर थकान महसूस करते हैं वह अपनी एनर्जी को बूस्ट करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं. नियमित रूप से सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ नींबू का रस पीने से दिन भर के लिए ऊर्जा मिलती है और थकान दूर होती है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी जरूरी है Vitamin B9 या Folic Acid, जानें इसके फायदे और स्रोत

5. त्वचा के लिए उपयोगी

त्वचा की समस्या से परेशान लोगों के लिए भी नींबू पानी बेहद फायदेमंद हो सकता है. जैसा कि आपको पहले बताया गया है कि नींबू के अंदर विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा को बेदाग रखने में मदद करता है. इसके सेवन से झाईंया की समस्या, फ्री रेडिकल के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है. नियमित रूप से गुनगुने पानी में नींबू के रस का सेवन करने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes: 30 मिनट के अंदर ब्लड शुगर लेवल को करना है कम, तो आजमाएं ये जड़ी बूटी

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.