बुजुर्ग लोगों के लिए सेहत का ख्याल रखना सबसे बड़ी चुनौती है. बढ़ती उम्र के साथ लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज कल कुछ लोग 60-65 की उम्र में भी जवां दिखाई देते हैं, जबकि कुछ लोग 40-45 की उम्र में भी बुजुर्ग दिखाई देने लगते हैं. क्या आपने कभी गौर किया है कि पूरे दिन के काम के बाद भी कई लोगों के चेहरे पर तेज बना रहता है जबकि कुछ लोग दिन भर बैठे रहने के बाद भी थके हुए दिखाई देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर अब बुढ़ापे में भी फिट दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care: महीने भर करें टमाटर का इस्तेमाल और पाएं चमकदार और बेदाग त्वचा

बुढ़ापे में बीमार होने का कारण

बुढ़ापे में शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. इसलिए शरीर भी बीमार रहने लगता है. विशेषज्ञों की मानें तो बुढ़ापे में गलत आदतों और जीवनशैली के कारण शरीर में कई बीमारियां होने लगती हैं. सेहत का सही से ख्याल ना रखना और शारीरिक तौर पर एक्टिव ना रहना बीमारियों को न्योता देता है. सही खान-पान का चुनाव कर और शारीरिक व्यायाम से आप स्वस्थ रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Omicron और फ्लू से लड़ने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके, जल्द मिलेगा आराम

बेहतर डाइट प्लान

1. नाश्ते का चुनाव

बुजुर्ग व्यक्ति को अपने नाश्ते का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए. उन्हें ऐसा नाश्ता करना चाहिए जिससे वह पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करें. अगर डायबिटीज की शिकायत नहीं है तो आप चाय के साथ अखरोट खा सकते हैं. प्रोटीन वाले आहार जैसे दूध, अंकुरित चना, पोहा और उपमा आदि भी खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आप इन सब के साथ फल का चुनाव जरूर करें. फल आपको दिनभर की एनर्जी प्रदान करता है साथ ही हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ें: खाली पेट बादाम खाने से फायदा मिलता है या नुकसान जान लीजिए

2. दोपहर का लंच

दोपहर के लंच में एक पौष्टिक आहार का लेना बेहद आवश्यक है दोपहर के लंच में आप दाल, रोटी, सब्जी चावल, दही खा सकते हैं. लंच में भरपूर मात्रा में सलाद या सूप का होना बेहद जरूरी है. इससे आपका पेट पूरी तरह से भरा रहता है और आप पूरे दिन के लिए तैयार रहते हैं.

यह भी पढ़ें: हींग और घी के सेवन से पेट की समस्या को करें दूर और बढ़ाएं इम्यूनिटी, जानें इसके फायदे

3. रात का भोजन

रात के भोजन में आप दाल, दलिया या खिचड़ी आदि शामिल कर सकते हैं. रात में हल्का खाना खाने से आपको बेहतर नींद आती है. साथ ही आप दूसरी सुबह फ्रेश महसूस करते हैं. आप रात में पनीर का भी सेवन कर सकते हैं यदि आप कुछ हल्का भोजन कर रहे हैं तो आप दूध से बने आहार भी अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: 50 से ऊपर की महिलाओं को घुटनों, पैरों और हाथों के लिए करनी चाहिए ये एक्सरसाइज

रोजाना रात का भोजन करने के बाद 10 से 15 मिनट टहलना जरूरी होता है. इससे आपका खाना पचता है. साथ ही आपको बेहतर नींद आती है. अगर आपको चलने में परेशानी है तो आप वॉकर या छड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं. भोजन करने के तुरंत बाद ना सोए, कुछ देर बैठे, बात करें, किताब पढ़ें या टीवी देखें. भोजन करके तुरंत सोने से भोजन ठीक से नहीं पचता जिससे दूसरे दिन कब्ज की समस्या होने का खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें: Omicron के लक्षण दिखते ही करना चाहिए ये 4 जरूरी काम, कम होगा खतरा

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Oily Skin से परेशान हैं, तो आजमाएं ये Face Wash और पाएं Clean and Clear त्वचा