भारतीय रसोई में मसालों के बीच मेथी 90 फीसदी पाई ही जाती है. ये एक आयुर्वेदिक औषधि होती है जो पाचन क्रिया के लिए लाभकारी मानी जाती है. मेथी के फायदे आपको कई तरह से कर सकते हैं जिसमें डायबिटीज, मासिक धर्म, मोटापा, पेट की सूजन जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए फायदेमंद होती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में जमकर खाएं अनार, मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे

मेथी खाने के फायदे

1.शुगर के मरीजों को अक्सर अपनी डाइट में मेथी के दानों को शामिल करने के लिए डॉक्टर्स भी कहते हैं. इसके सेवन से शुगर नियंत्रित होता है और शुगर का लेवल भी नहीं बढ़ता.

2. हृदय के बेहतर तरीके से काम करने के लिए मेथी का सेवन करना सही होता है. जो लोग नियमित रूप से मेथी का सेवन करते हैं उन्हें दिल का दौरा पड़ने की शंका बहुत कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें:जानें सुपरफूड पालक के गजब के फायदे, आंखों से लेकर खून तक सबको रखता है स्वस्थ

3. मासिक धर्म का दर्द हर महिला को सहना पड़ता है लेकिन अगर इस दौरान आप मेथी के दाने खा लें तो पीरियड्स में आराम मिलता है, इसके साथ ही अनियमित पीरियड्स भी सही क्रम में आने लगते हैं.

4. बाहर के खाने की वजह से पाचन तंत्र बिगड़ जाता है लेकिन अगर हर दिन मेथी खा लें तो पाचन तंत्र के साथ ही पेट से जुड़ी सभी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.

5. कुछ स्टडी में ये पाया गया है कि मेथी के दानों से निकला तेल यानी methi ke tel में कैंसर से लड़ने की ताकत होती है. इसके अलावा इन मरीजों को हर दिन मेथी खानी चाहिए.

6. हर दिन गरम पानी से मेथी का सेवन पेट और शरीर की चर्बी को गलाता है. इसके साथ ही आपका वजन भी नियंत्रित करेगा, बस इसका सेवन नियमित रूप से करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Tulsi Chai Benefits: सर्दियों में तुलसी की चाय पीने के होते हैं जबरदस्त फायदे, जानें

7. उच्च रक्तचाप कई तरह की बीमारियो का कारण बन जाता है. इसके अधिक होने पर हृदय रोग भी हो सकता है और इससे निपटने के लिए मेथी का सेवन जरूरी होता है.

डिस्क्लेमर- मेथी औषधीय माना जाता है जिसका सेवन करना खराब नहीं होता है. लेकिन अगर आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं या किसी बीमारी के दौरान करते हैं तो ऐसा करने से पहले आपको एक एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Skin Care: त्वचा के लिए जबरदस्त फायदेमंद है दालचीनी, जानें इसके अचूक फायदे