भारतीय रसोई में मसालों के बीच दालचीनी का विशेष महत्व होता है क्योंकि इससे खाने का स्वाद और भी लजीज हो जाता है. मगर क्या आप जानते हैं कि दालचीनी का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है जिसे खाने के लिए एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं. मगर यहां पर हम दालचीनी से स्किन के फायदों के बारे में बात करेंगे जो कई तरह से आपको फायदा पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में होता है चिल ब्लेन, महिलाओं और बच्चों को होनेवाली बीमारी की कैसे करें पहचान और इलाज

त्वचा के लिए दालचीनी का प्रयोग

दालचीनी स्किन की कई समस्याओं और स्किन इंफेक्शन से छुटकारा दिलाती है. दालचीनी का पाउडर लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटाकर आप अपनी त्वचा में निखार ला सकते हैं.

एंटी एजिंग: आप अपने एंटी-एजिंग प्रभावों के कारण दालचीनी त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती है.

मुंहासे: दालचीनी में पाए जाने वाले एंटी-फंगर, एंटी-बैक्टीरियल तत्व मुंहासों से मुक्ति मिल सकती है.

फटी एड़ियां: दालचीनी के इस्तेमाल से आप फटी एड़ियों और पैरों की सख्त त्वचा को सॉफ्ट बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में आंवला क्यों बन जाता है सुपरफूड? जानें इसके 5 अचूक फायदे

कैसे करें दालचीनी का प्रयोग

दालचीनी के पाउडर में शहद मिलाकर त्वचा की समस्याओं से राहत के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. एक चुटकी दालचीनी का पाउडर लें और इसे चम्मच शहद के साथ मिक्स करें. रात में सोने से पहले चेहरा साफ करें और शहद दालचीनी पाउडर के मिश्रण को अपने पिंपल्स या मुंहासों पर लगाएं. रातभर के लिए पेस्ट चेहरे पर लगा रहने दें तो अगले दिन उठने के बाद चेहरा नॉर्मल पानी से साफ करें.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले आप संबंधित विषय विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Care tips: सर्दियों में स्वेटर पहनकर सोतें है आप, तो हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार