सेब दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक है. डॉक्टर के लेकर तमाम फिटनेस के जानकार रोजाना सेब का सेवन करने की सलाह देते हैं. सेब में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसीलिए सेब को जादुई फल भी कहा जाता है. रोजाना एक सेब खाने से आप डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियों से निजात पा सकते हैं. इसके साथ ही सेब स्किन से जुड़ी समस्याओं से लड़ने में भी लाभकारी है. तो चलिए आज हम आपको सेब के चमत्कारी फायदों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें : मेथी को खाली पेट खाना कितना सुरक्षित है? जानें ऐसे ही 5 बड़े सवालों के जवाब

एनीमिया में हितकारी

सेब में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. आयरन हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स के विकास के लिए जरूरी होता है. अगर आप खून की कमी से ग्रसित हैं तो आप एक दिन में 2 सेब का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : मैक्रोन्यूट्रिएंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में सुना हैं? अगर नहीं, तो अभी जानें सभी जरूरी बातें

डायबिटीज से लड़ने में मददगार

मधुमेह के रोगियों के लिए भी सेब लाभदायक साबित हो सकता है. क्योंकि सेब में पेक्टिन नामक फाइबर पाया जाता है. जो हमारे शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही पेक्टिन फाइबर ग्लैक्ट्रोनिक एसिड की कमी को हमारे शरीर से दूर करता है. इस एसिड से इन्सुलिन कम मात्रा में उपयोग होने लगता है और डायबिटीज से राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें : चांद जैसा चमक उठेगा आपका चेहरा, दूध के साथ मिलाकर लगाएं बस ये एक चीज

वजन घटाने में लाभकारी

सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर पेट संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने का काम करते हैं. दूसरी ओर सेब खाने से हमारा कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है. जिसके कारण हमें वजन घटाने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : Blood Sugar में बहुत कमाल की है ये एक सब्जी, जानें इसके अन्य चमत्कारी फायदे

दांतों को करें मजबूत

सेब खाने में बिलकुल सॉफ्ट नहीं होता है. लिहाजा इस चबाने के लिए दांतों को मशक्कत करनी पड़ती है. इसीलिए सेब को रोजाना चबा चबा कर खाने से हमारे दांतो को मजबूती मिलती है. इसके साथ ही सेब में एंटी बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं. जिससे मुंह के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें : Blood Sugar में बहुत कमाल की है ये एक सब्जी, जानें इसके अन्य चमत्कारी फायदे

आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी सेब जाना जाता है. इसके नियमित सेवन से मोतियाबिंद होने की संभावना बेहद कम हो जाती है. क्योंकि इससे हमारे शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में भुना अमरूद खाने से दूर होंगे कई रोग, जानिए क्या है तरीका

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.