Skin Care: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में लोगों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है जिसमें से रूखी त्वचा सबसे आम है. इसके अलावा कुछ लोगों को पिंपल्स और दाग-धब्बे की समस्या से जूझना पड़ता है. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Home Remedies) बताने वाले है जिसकी सहायता से आप चेहरे की रंगत को बदल सकते हैं. बता दें कि दूध चेहरे की समस्याओं को दूर करने में बहुत कारगर माना जाता है. यदि आप इसमें एक चीज मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे को बहुत फायदे प्राप्त होंगे. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में Dry skin से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये 5 खाद्य पदार्थ

दूध के साथ मिलाएं ओट्स

चेहरे की त्वचा के लिए दूध (Milk) बहुत फायदेमंद साबित होता है. बता दें कि दूध हमारी स्किन को मॉश्चराइज करके हेल्दी बनाता है. वहीं, ओट्स की सहायता से चेहरे की स्क्रबिंग की जा सकती है. यह डेड स्किन सेल्स और गंदगी को हटाने का काम करता है. इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से आप अपने चेहरे को एक नेचुरल ग्लो प्रदान कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि दूध और ओट्स का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अमरूद खाने का तरीका जान लें, थम जाएंगी बढ़ती उम्र

जानें दूध और ओट्स का फेस पैक बनाने की विधि

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो बड़े चम्मच ओट्स के लेने होंगे. इसके बाद आप ओट्स को आधा कप दूध में भिगो दें. कुछ देर के लिए ओट्स को भीगने दें और फिर इसे मैश करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

दूध और ओट्स के फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें?

इस फेस पैक को इस्तेमाल में लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को रुई में गुलाब जल लेकर साफ करना होगा. इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें. लगाने की साथ ही आपको 5 मिनट के लिए अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करनी होगी. मसाज के बाद फेस पैक को स्किन पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें. सूखने के करीब 5 मिनट बाद आप इसे पानी से धो लें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: Skin Care: क्या ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे