उत्तर प्रदेश में शिक्षक के पदों  (UP Teacher Recruitment 2022) पर भर्ती का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़े ही काम की खबर है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जल्द ही टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) शिक्षकों के लिए भर्ती (UP Teacher Vacancy 2022) प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. ऐसे में यूपी टीईटी परीक्षा (UP TET Exam 2022) में पास होने वाले अभ्यर्थियों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर तो मिलना तया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी सीबीएसई की सीटीईटी परीक्षा (CBSE CTET Exam 2022) में शामिल होने का विचार कर रहे हैं, उन अभ्यर्थियों के मन में यह संशय बना है कि शिक्षक पदों के लिए होने वाली इस भर्ती (UP Teacher Jobs 2022) में उन्हें शामिल होने का मौका मिल सकेगा या फिर नहीं मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: Jobs 2022: Indian Army में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

आपको बता दें कि सीबीएसई की सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यूपी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की बात करें, तो आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा पास अभ्यर्थियों को इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में मौका दिया गया था. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सीटीईटी परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिल्कुल मौका दिया जाएगा. हालांकि इस बात को लेकर यूपी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: KVS TGT, PGT Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 4014 पदों पर भर्ती, ये रही डिटेल्स

गौरतलब है कि सीबीएसई (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली सीटीईटी (CTET) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दिसम्बर-जनवरी 2022 में किया जाएगा. यूपी शिक्षक भर्ती के साथ-साथ सीटीईटी क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, आर्मी शिक्षक जैसे केंद्रीय विद्यालयों में भी टीचर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे.