Indian Army New Notification: अगर आपका भारतीय थल सेना में ऑफिसर बनने का सपना है तो यह खबर आपके बहुत काम की है. भारतीय सेना जल्द ही वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 10+2 टीईएस 49 पाठ्यक्रम (जुलाई 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी. इस भर्ती  (Recruitment) के लिए वो उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे, जिन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा विज्ञान वर्ग से पास किया और और इसके अलावा टीईएस-49 पाठ्यक्रम के लिए जेईई मेन्स 2022 आवश्यक है. ये भर्तियां ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-49’ के तहत की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: UGC NET Result 2022 हुआ जारी, ये है चेक करने का बिल्कुल आसान तरीका

आयु सीमा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष 6 महीने तय की गई है.

कब से करें आवेदन

जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सेना टीईएस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का प्रॉसेस 14 नवंबर से शुरू होगा और 14 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Jobs 2022: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, 12वीं पास भी करें आवेदन

भर्ती के लिए कैसे चयन

पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट के बाद एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एबीपी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. इंटरमीडिएट साइंस सब्जेक्ट के साथ पास और अविवाहित को उम्मीदवारों आवेदन ऑनलाइन करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डिटेल्स पढ़ लें.

यह भी पढ़ें: KVS TGT, PGT Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 4014 पदों पर भर्ती, ये रही डिटेल्स

कौन कर सकता है आवेदन

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कम से कम 60 प्रतिशत नंबर के साथ केमिस्ट्री, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषयों से 12वीं पास होना आवश्यक है. टेक्निकल एंट्री स्कीम के अनुसार, कोर्स–49 के लिए चयनित उम्मीदवारों को चार वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा करना होगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद चयनित कैडिट को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन देकर नियुक्त किया जाएगा.