CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं. सीटीईटी रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा में विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

सीटीईटी पेपर-1 में 18,92,276 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 14,95,511 ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं, कुल 4,45,467 उम्मीदवार पास हुए. अगर बात करें दूसरे पेपर की तो उसमें 16,62,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से केवल 12,78,165 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. वहीं, इनमें से सिर्फ 2,20,069 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर सके.

यह भी पढ़ें: IOCL Recruitment: ऑयल इंडिया ने निकाली भर्तियां, मिलेगा 2 लाख रुपये तक का वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई ने 1 फरवरी 2022 को सीटीईटी उत्तर की जारी की थी. उम्मीदवारों को 4 फरवरी 2022 तक आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज का अवसर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: इंजीनियर पदों के लिए निकली वेकेंसी, एक लाख रुपये से ज्यादा होगा वेतन

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार अपना स्कोर्ड का डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक 2 पालियों में आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा सभी उम्मीदवारों की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी कर दिए हैं. मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और IT अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे.

यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि इस परीक्षा में अनारक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत है. इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 150 में से 90 नंबर लाने होंगे.

यह भी पढ़ें: बैंक एग्जाम नहीं निकल रहा तो अपनाएं ये आसान टिप्स, मिलेगा फायदा