KVS  Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में स्कूलों में कक्षा 1 के लिए एमिशन (KVS  Admission 2023) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 27 मार्च से एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इसके लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट KVSangathan.nic.in पर अपने बच्चों का एडमिशन फॉर्म जमा करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल को समाप्त होगी. अभिभावक आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन जरूर कर दें.

KVS  Admission 2023 आवेदन और लिस्ट जारी करने की तारीख

जानकारी के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक जारी रहेंगे. आवेदन करने के बाद छात्रों की पहली प्रोविजनल लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. वहीं, एडमिशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे.

अगर एडमिशन के बाद सीटें खाली रहेगी तो 28 अप्रैल को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं, 4 मई को तीसरी लिस्ट जारी की जा सकती है. आपको बता दें, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल होनी चाहिए. आयु की सीमा 31 मार्च 2023 तक पूरी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः DA Increase: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 4 प्रतिशत बढ़ा, जानें अब कितना मिलेगा

कक्षा 2 और अन्य के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख

इसके अलावा कक्षा 11 को छोड़कर कक्षा 2 और अन्य क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा. इसका आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Bank of India ने ग्राहकों को दिया 118 रुपये का झटका, ATM यूजर्स जान लें

KVS जारी करेगा ऐप

KVS की ओर से जानकारी दी गई है कि, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए एक APP जारी किया जाएगा. जिसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. साथ ही ये APP गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद होगा. एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिशन संबंधित जानकारियां APP भी मौजूद होगी. जबकि और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर सर्च कर सकते हैं.