KVS TGT, PGT Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश कर उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के माध्यम से पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल एवं अन्य पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है. वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 4014 पदों पर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways Jobs: भारतीय रेलवे भरेगा करीब 1.5 लाख पद! जानें कब कर सकते हैं अप्लाई

जानें- जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2022 के पहले सप्ताह से शुरू होंगे.

नियंत्रण अधिकारी द्वारा आवेदन लिंक बनाने और सभी कर्मचारियों को सर्कुलेशन करने की लास्ट डेट- 09 नवंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लास्ट डेट- 16 नवंबर 2022

शैक्षिक योग्यता

PGT – बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन

TGT – बीएड के साथ ग्रेजुएशन

प्रिंसिपल – बीएड PGT के साथ 5 वर्ष की नियमित सेवा

सेक्शन ऑफ़िसर – ग्रेजुएशन के साथ 4 वर्ष की नियमित सेवा

प्रिंसिपल – बीएड एवं मास्टर डिग्री के साथ 8 वर्ष की नियमित सेवा

फाइनेंस ऑफ़िसर – चार वर्ष की नियमित सेवा

हेडमास्टर – पीआरटी के साथ 5 वर्ष का अनुभव

यह भी पढ़ें: RUHS Recruitment 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

जाने भाटी डिटेल्स

टीजीटी – 2154 पद

पीजीटी – 1200 पद

हेड मास्टर – 237 पद

प्रिंसिपल – 278 पद

फाइनेंस ऑफिसर – 7 पद

सेक्शन ऑफिसर – 22 पद

वाइस-प्रिंसिपल – 116 पद

यह भी पढ़ें: RRC Central Railway Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलडीसीई को KVS के क्षेत्रीय कार्यालयों के शहरों में अस्थायी रूप से स्थित केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा.

कैसे करना है अप्लाई

उम्मदीवारों के ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लिंक सभी केवीएस, केवीएस (हेडक्वार्टर) /रीजनल ऑफिस/ इंचार्ज DCs/ ZIETs के डिप्टी कमिश्नर /असिस्टेंट कमिश्नर / डायरेक्टर्स प्रिंसिपल्स को प्रदान किया जाएगा.