Who was Bhupen Hazarika: भारत में कई ऐसे पॉपुलर कलाकार रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनमें से एक असम के प्रसिद्ध कलाकार भूपेन हजारिका थे जिनके लिए गूगल भी अपने डूडल के जरिए याद करता है. डॉ भूपेन हजारिका असम के गीतकार, संगीतकार, कवि, अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर थे. उन्होंने अपना जीवन कला को समर्पित कर दिया और उनके जाने के इतने साल बाद भी उन्हें याद किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

कौन थे भूपेन हजारिका?

8 सितंबर, 1926 को असम के सदिया (Sadiya) में जन्में भूपेन हजारिका असम के एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते थे.उनके पिता नीलकांत एक शिक्षक थे और मां शांतिप्रिय हजारिका थीं. भूपेन अपने माता-पिता के 10 बच्चों में सबसे बड़े थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

भूपेन हजारिका के संगीत का हुनर सबसे पहले ज्योतिप्रसाद अग्रवाल ने नोटिस किया था. धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ने वाले डॉ भूपेन हजारिका को साल 1975 में नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. साल 1992 में उन्हें फिल्म जगत का विख्यात पुरस्कार दादा साहेब फाल्के सम्मान दिया गया.

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

इसके बाद साल 2009 में उन्हें असम रत्न और संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी दिया गया. साल 2011 में डॉ भूपेन हजारिका को उनकी कला के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया. साल 2019 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया. डॉ भूपेन हजारिका ने 5 नवंबर, 2011 को 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. उनके निधन पर असम सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अक्षय कुमार?

डॉ भूपेन हजारिका ने शुरुआत तो असम के एक छोटे शहर से की थी. मगर धीरे-धीरे उन्होंने पूरे भारत और फिर दुनियाभर में अपनी प्रसिद्धि बढ़ाई. डॉ भूपेन के जन्म दिवस पर गूगल अपने डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देता है.