Who is Akshay Kumar: बॉलीवुड में अगर किसी खिलाड़ी का नाम आता है तो सबसे लोगों के दिमाग में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की छवी बनती है. अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री की खिलाड़ी नाम की कई फिल्में की हैं. उन्हें खिलाड़ी इसलिए कहते हैं क्योंकि अक्षय इंडस्ट्री के सबसे फिट और सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए मशहूर हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में 90 के दशक में एंट्री ली थी जिसके बाद कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

कौन हैं अक्षय कुमार?

9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार के पिता आर्मी ऑफिसर हरी ओम भाटिया थे. इनकी मां अरुणा भाटिया थीं जिनके करीब अक्षय कुमार काफी रहे हैं. अक्षय के पिता उन्हें स्पोर्ट्स में भेजना चाहते थे.अक्षय कुमार का बचपन चांदनी चौक में बीता लेकिन बाद में सभी मुंबई में रहने लगे. अक्षय की पढ़ाई मटुंगा के एक स्कूल में हुई जहां उन्होंने कर्राटे सीखा.

गुरुनानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद अक्षय कुमार ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी. अक्षय के पिता ने उन्हें मार्शल आर्ट्स सीखे के लिए थाईलैंड भेज दिया. बैंककॉक में रहते हुए अक्षय ने मार्शल आर्ट्स सीखा और 5 सालों तक थाई बॉक्सिंग भी की. ताईकाडो में ब्लैक बेल्ड जीतने के बाद अक्षय भारत लौटे. अक्षय ने ढाका में रहकर एक होटल में शेफ का काम किया और कोलकाता में रहकर ट्रेवेल एजेंसी में काम किए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नीलम कोठारी?

इस बारे में अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्सट्रा इनकम के लिए वे ऐसा करते थे. मुंबई लौटने के बाद अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स का ट्यूशन देने लगे. उसी दौरान एक स्टूडेंट के पिता ने कहा कि उन्हें मॉडलिंग करनी चाहिए क्योंकि उनकी बॉडी एक्टर मटेरियल है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार को ये बाद खटकी और उन्होंने फोटोशूट करवाकर फिल्मिस्तान में कई ऑडिशन दिए. उन्हें पहला रोल फिल्म आज (1986) में मिला जिसमें अक्षय का कुछ सेकेंड का रोल था. मगर असल में अक्षय कुमार को फिल्म सौगंध (1991) में काम मिला. उसी साल अक्षय की फिल्म डांसर आई जो बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद अक्षय की फिल्म खिलाड़ी आई जो सुपरहिट हुई. इसके बाद अक्षय को खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा.

यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?

अक्षय कुमार की फिल्में (Akshay Kumar Movies)

अक्षय कुमार ने 90 के दशक में दिल की बाजी, कायदा कानून, वक्त हमारा है, सैनिक, ये दिल्लगी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, दिल तो पागल है, ऐलान, दीदार, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ी 420, संघर्ष, जानवर जैसी सफल फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इसके बाद 2000 के बाद अक्षय ने हेरा-फेरी, फिर हेरा-फेरी, भागम-भाग, धड़कन, एक रिश्ता, आंखें, आवारा पागल दीवाना, तलाश, ऐतराज, खाकी, आन, मुझसे शादी करोगी, वेलकम, हमको दीवाना कर गए, भूल भुलैया, राउडी राठौड़, पैडमैन, केसरी, हाउसफुल सीरीज, गुड न्यूज, रुस्तम, गब्बर इज बैक, बेबी, अंदाज, खिलाड़ी 786 जैसी कई सुपहिट फिल्में दीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नोरा फतेही?

अक्षय कुमार की वाइफ (Akshay Kumar Wife)

वैसे तो अक्षय कुमार का नाम शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, आयशा जुल्का जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. मगर साल 2001 में अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ शादी कर ली. अक्षय को एक बेटा ऑरव कुमार और बेटी नितारा कुमार हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

यह भी पढ़ें: कौन हैं महीप कपूर?

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में राम सेतु, हेरा-फेरी-3, गोरखा, योद्धा है. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं जिनके बारे में समय पर वे खुद अनाउंस करेंगे.