Who is Maheep Kapoor: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिनके नाम तो आपने सुने होंगे लेकिन उनकी वाइफ को लेकर कोई जानकारी नहीं रहती है. बहुत से एक्टर्स की ऐसी वाइव्स होती हैं जिनको लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं हता है. उनमें से एक हैं महीप कपूर (Maheep Kapoor) जो एक्टर संजय (Sanjeev Kapoor) की वाइफ हैं. वे शायद ही कहीं स्पॉट की गई हों लेकिन सोशल मीडिया पर महीप काफी एक्टिव रहती हैं. चलिए आज आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?
महीप कपूर कौन हैं?
29 अप्रैल, 1982 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं महीप कपूर के पिता बिजनेसमैन रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में रहा करते थे. महीप कपूर को वहीं की नागरिकता प्राप्त थी लेकिन अब काफी साल से उन्हें भारतीय नागरिकता प्राप्त है. लाइमलाइट से महीप काफी दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
महीप बिजनेसवुमन हैं और उनका अपना ज्वैलरी ब्रांड चलता है. महीप ने संजय कपूर के साथ साल 1997 में शादी की थी जिनसे उन्हें शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हैं जो जल्द ही करण जौहर की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने वाली हैं. इनके अलावा उनका एक बेटा जहान कपूर भी हैं जो अभी पढ़ाई करते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सलमान खान?
महीप कपूर की वुमन गैंग
यह भी पढ़ें: कौन हैं नीलम कोठारी?
महीप कपूर की एक वुमन गैंग है जिसमें शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे और नीलम कोठारी जैसे नाम शामिल हैं. महीप कपूर का अपना स्टोर है जहां ज्वैलरी सिखाई भी जाती है और बनाई भी जाती है. वे सेल्फमेड वुमन हैं और कॉरपोरेट जगत में उनका नाम रहता है.