Who is Sukesh Chandrasekhar: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में चेन्ने से एक बंगाल सीज किया है जिसमें कुछ लग्जरी कारें भी हैं. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई सुकेश चंद्रशेखर नाम के एक ठग का है जिसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकद्दमा दर्ज है. चंद्रशेखर के ऊपर तिहाड़ जेल के अंदर से फिरौती रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है जिनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) का नाम भी जुड़ा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ये सुकेश चंद्रशेखर आखिर है कौन?

यह भी पढ़ें: कौन हैं नीलम कोठारी?

कौन है कुसेश चंद्रशेखर?

32 वर्षीय सुकेश चंद्रेशखर का जन्म कर्नाटक के बैंगलुरू में हुआ था. इनकी पढ़ाई वहीं के Bishop Cotton Boy’s School में हुई. चंद्रशेखर ने मदुराई यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल की उम्र में चंद्रशेखर ने पहली बार ठगी की थी. सुकेश को लग्जरी लाइफ जीने के शौक ने ठग बनाया, और अब वो बुरी तरह फंस गया है.

यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?

सुकेश के नाम पहला ठग का केस कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे का दोस्त बनकर उनसे 1.14 करोड़ रुपये ठगने का आया. सुकेश लगातार ठिकाने बदलकर लोगों को ठगता था. सुकेश के नाम देशभर में लगभग 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसकी उम्र अभी 33 साल है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं महीप कपूर?

अप्रैल, 2017 को सुकेश को चुनाव आयोग के दौरान घूसकांड मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके ऊपर एक होटल में बैठकर टीटीवी दिनाकरण खेमे से डील करने का था. सुकेश चुनाव आयोग में संपर्क होने का दावा कर रहा था जिसके बाद उसने 50 करोड़ की डील करने की कोशिश की लेकिन पकड़ गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक होटल मं उसके कमरे से 1.3 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे.

यह भी पढ़ें:कौन थे स्वामी हरिदास?

सुकेश के पास 200 करोड़ की संपत्ति पाई गई और इसमें एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज का नाम भी जुड़ा. जैकलीन से भी पूछताछ हुई और उन्हें कई बार ED ने बुलाया. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसी का यह भी आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों को भी महंगे गिफ्ट दिए हैं.