Who is Neelam Kothari: 90 के दशक में कई बड़ी एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने कई सफल फिल्में दीं लेकिन शादी के बाद उनका जलवा खत्म हो गया. उनमें से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी, जिन्होंने एक्टर समीर सोनी के साथ शादी की और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. नीलम की जोड़ी गोविंदा के साथ खूब पसंद की गई और लोगों ने उनकी फिल्मों को जमकर सिनेमाघरों में देखा. नीलम कोठारी से जुड़ी हर बात आज हम आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?

कौन हैं नीलम कोठारी?

9 नवंबर, 1969 को हॉन्ग-कॉन्ग में जन्मी नीलम के पिता शिशिर कोठारी गुजराती बिजनेसमैन हैं और मां प्रवीन कोठारी हैं. बचपन में उन्होंने जैज बैलेट और कीबोर्ड बजाना सीख लिया था. उनती फैमिली का ज्वैलरी का बिजनेस काफी पुराना है. Island School से नीलम ने पढ़ाई की. कुछ सालों के बाद उनका परिवार बैंककॉक में रहने लगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सलमान खान?

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहिद कपूर?

बाद में सभी मुबंई में रहने लगे और नीलम की पहली फिल्म जवानी (1984) थी जिसमें वे करण शाह के साथ नजर आईं. मगर उनकी पहली हिट फिल्म लव 86 थी जिसमें पहली बार वे गोविंदा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आईं. इसके बाद नीलम ने इल्जाम, हत्या और ताकतवर जैसी फिल्में गोविंदा के साथ कीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?

वहीं चंकी पांडे के साथ 5 हिट फिल्में की जिसमें आग ही आग, पाप की दुनिया, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना और घर का चिराग जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. नीलम ने बंगाली फिल्म बदनाम में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दीपिका पादुकोण?

नीलम ने कुछ कुछ होता है, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में भी काम किया है. नीलम प्रोफेशनल ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं और वे अपना बिजनेस करती हैं.साल 2011 में नीलम ने एक्टर समीर सोनी के साथ शादी की थी जिनके साथ उन्हें एक बेटी अहाना सोनी हैं.