Who is Sushmita Sen: बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शुरुआत तो अच्छी के लेकिन धीरे-धीरे फिल्मों से दूरियां बना लीं. उनमें से एक सुष्मिता सेन भी हैं जो भारत का गौरव मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर बढ़ाया था. सुष्मिता सेन आज फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन अपनी लाइफ को अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं. सुष्मिता फैमिली, बिजनेस और फिटनेस को बराबर समय देती हैं और ये सब प्रत्यक्ष रूप से दिखता है. चलिए आपको सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Biography in Hindi) से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

कौन हैं सुष्मिता सेन?

19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में सुष्मिता सेन का जन्म हुआ था. उनके पिता शुबीर सेन हैं जो कि पूर्व एयरफोर्स विंग कमांडर हैं. वहीं उनकी मां सुभ्रा सेन एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उनका अपना शोरूम दुबई में स्थित है.

सुष्मिता सेन के एक भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) हैं और राजीव की वाइफ चारू असोपा (Charu Asopa) हैं जो कि टीवी एक्ट्रेस हैं. सुष्मिता ने दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से स्कूलिंग की. सेंट अन्स हाई स्कूल से की जो Secunderabad में स्थित है. सुष्मिता ने 12वीं के बाद की पढ़ाई नहीं की. 

साल 1994 में तकरीबन 19 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का अवॉर्ड जीता था. इस अवॉर्ड फंक्शन में सुष्मिता ने कई देशों की सुंदरियों को मात देकर भारत को विजयी बनाया था. सुष्मिता का झुकाव मॉडलिंग की तरफ हमेशा से रहा. इसके बाद सुष्मिता के लिए इंडस्ट्री के दरवाजे हमेशा के लिए खुल गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अक्षय कुमार?

सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर (Sushmita Sen Movies)

सुष्मिता ने साल 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. इसके बाद उन्हें कई तमिल फिल्मों के ऑफर आए जिनमें उन्होंने काम भी किया. सुष्मिता सेन को बड़ा ऑफर डेविड धवन की तरफ से फिल्म बीवी नंबर वन का मिला. साल 1999 में आई फिल्म बीवी नंबर 1 के लिए सुष्मिता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

उसी साल सुष्मिता की फिल्म सिर्फ तुम आई जो सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म का गाना दिलबर-दिलबर बड़ा हिट साबित हुआ था. सुष्मिता फिर से बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुईं. साल 2000 में आई फिल्म फिजा में सुष्मिता सेन ने आइटम नंबर ‘महबूब मेरे’ किया था जो सुपरहिट हुआ.

यह भी पढ़ें: कौन थे ऋषि कपूर?

सुष्मिता सेन ने इसके अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना किया जो साल 2004 की सुपरहिट फिल्म थी. इसके अलावा सुष्मिता सेन ने बेवफा, चिंगारी, नो प्रोबलम, तुमको ना भूल पाएंगे, निर्बाक, आगाज, अलग, नायक, समय, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में काम किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद फैज?

सुष्मिता सेन की फैमिली (Sushmita Sen Family)

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन के माता-पिता हैं, एक छोटा भाई है और उनका परिवार है. हालांकि सुष्मिता सेन मुंबई में अपने फ्लैट में दो बेटियों के रेनी (Renee Sen) और अलीशा (Alisah Sen) हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणवीर सिंह?

सुष्मिता ने इन दोनों को गोद लिया था और सिंगल मदर के तौर पर उनकी परवरिश कर रही हैं. सुष्मिता सेन के अफेयर कई रहे लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की.