यदि बैंक (Bank) से जुड़ा आपका कोई जरूरी काम पेंडिंग है और आप एक, दो या तीन दिन बाद बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा ठहरिए. जी हां, क्योंकि 8 सितंबर से लगातार अगले 3 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. तो आपका बैंक जाने का कोई फायदा नहीं होगा.क्योंकि बैंक में छुट्टी (September 2022 Bank Holidays)  रहने वाली है. जिसके चलते आपका जाना व्यर्थ हो जाएगा. यह जानकारी रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से जारी की गई बैंक हॉलिडे की सूची (RBI Bank Holidays List Of 2022) से निकलकर सामने आई है. आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) की तरफ से साल के शुरुआत में ही बैंक की छुट्टियों की सूची जारी कर दी जाती है, ताकि ग्राहकों से लेकर कर्मचारियों को किसी तरह की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in September 2022: सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

सितंबर 2022 में होगा 13 दिन का अवकाश

आरबीआई द्वारा जारी बैंक छु्ट्टी सूची के अनुसार, सितंबर 2022 के महीने में कुल 13 दिन बैंक में छुट्टी रहने वाली है. जिसमें से 1,4,6 और 7 की छुट्टी निकल भी चुकी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों मे कितने दिन तक और किन किन शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

 1. 8 स‍ितंबर – ओणम

2. 9 स‍ितंबर – इंद्रजाता

3. 10 स‍ितंबर – श्री नरवना गुरु जयंती / दूसरा शन‍िवार

4. 11 स‍ितंबर – रव‍िवार अवकाश

यह भी पढ़ें: बैंक खाते में पैसा नहीं है! इस तरह निकाल सकते हैं पैसे, जानिए तरीका

इन स्थानों पर रहेगी बैंकों में बंदी 

सितंबर 2022 के महीने में 8 सितंबर से अगले 3 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. जिनमें 8 सितंबर को ओणम के चलते तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे. 9 सितंबर को इंद्रजाता की वजह से सिक्किम के गंगटोक में बैंकों हॉलीडे होगा और वहीं उसके अगले दिन आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 10 सितंबर को श्री नरवना गुरु जयंती के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: RBI ने बैंक लॉकर से जुड़े न‍ियमों में किया बदलाव, आपका जानना है जरूरी

ऑफिशियल सूची की कर लें जांच

बैंक में काम से जाने के पहले हमेशा आपको आरबीआई द्वारा साल के प्रारंभ में जारी की गई बैंक छुट्टी सूची जरूर देख लेनी चाहिए. इससे आपको फालतू की मेहनत नहीं करनी पड़ती है. कई बार आपको पता नहीं होता है और बैंक चले जाते हैं और उसका आपको कोई फायदा नहीं मिलता है. इसलिए बैंक हॉलीडे लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाना चाहिए. आरबीआई द्वारा जारी छुट्टी सूची को आप आसानी से आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.