चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Elections 2022) की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया गया. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने चुनाव की तारीख समेत चुनाव के दौरान क्या-क्या चीजें होंगी इसके बारे में जरूरी जानकारी दी, लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Elections 2022) के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि गुजरात विधानसभा चुनाव आखिर कब होगा? चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नोमिनेशन, वोटिंग और रिजल्ट की तारीख का ऐलान
चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर मतदान होगा. ये चुनाव एक ही चरण में पूरा किया जाएगा. वहीं नतीजों की बात करें तो वह 8 दिसंबर 2022 को आएंगे. आप देख सकते हैं कि मतदान और नतीजों के बीच में लगभग एक महीने का अंतर है. ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को ही आएंगे.
यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना
चुनाव आयोग ने अभी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि अभी चुनाव आयोग को तैयारी करने के लिए थोड़ा समय और चाहिए और दिवाली 2022 (Diwali 2022) के बाद हो सकता है कि तारीखों का ऐलान हो जाए. ऐसी भी उम्मीद लगाई जा रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 दो या फिर तीन चरणों में संपन्न हो सकता है. ऐसे में देखना होगा कि चुनाव आयोग कब गुजरात में मतदान की तारीखों का ऐलान करेगा.
यह भी पढ़ें: कैसे होता है राज्य सभा चुनाव? यहां जानें सबकुछ
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी 2023 को समाप्त होगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर चुनाव होना है. 2008 के परिसीमन के बाद से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए कुल 68 सीटों पर चुनाव होता है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 21 सीट और अन्य को 3 सीट आई थी.
यह भी पढ़ें: भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
गुजरात की बात करें तो वहां कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 99 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2 सीटें भारतीय ट्राईबल पार्टी और एक सीट एनसीपी और बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थी.