Parineeti and Raghav Love Story: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा काफी चुलबुली स्वभाव की हैं. वहीं राजनीति में अपने बयानों के जरिए हमेशा राघव चड्ढा छाए रहते हैं. दोनों की क्षेत्र काफी अलग हैं और बताया जाता है कि दोनों का स्वभाव भी काफी अलग है. राघव और परिणीति की मुलाकात किस तरह हुई और फिर कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और आज वे शादी के बंधन में बंध रहे हैं. सगाई के दौरान उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग नजर आई तो क्या उनका प्यार सच में इतना गहरा है? चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देते हैं.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा कौन है? उनके परिवार, पढ़ाई, फिल्में और नेटवर्थ समेत यहां जानें सबकुछ

कैसे शुरू हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी? (Parineeti and Raghav Love Story)

साल 2006 के समय परिणीति लंदन MBA करने गई थीं. उसी समय राघव लंदन पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने गए थे. परिणीति और राघव की पहली मुलाकात वहीं पर हुई थी. वे एक-दूसरे को जानते थे लेकिन उनकी दोस्ती कोरोना के समय काफी बढ़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में परिणीति जब फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रही थीं तब राघव उनसे मिलने सेट पर आए.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Marriage Date
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा. (फोटो साभार: Insatgram/@viralbhayani)

इसके बाद उनकी मुलाकातें बढ़ने लगीं और उन्हें मुंबई में अलग-अलग जगहों पर पैपराजी स्पॉट करने लगे. उनके रिलेशनशिप ने खूब जोर पकड़ा लेकिन वो इसपर बात नहीं करते ते. बाद में मई 2023 में उन्होंने सगाई की और अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने रखा. अब दोनों शादी के बंधन में बंधकर जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हुए नये जीवन की शुरुआत करेंगे.

कितने पढ़े लिखे हैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा? (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Education)

34 वर्षीय राघव चड्ढा का जन्म दिल्ली के एक पंबाजी परिवार में जन्में हैं. उनकी पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में हुई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हुआ है. उन्होंने सीए की पढ़ाई भी की है और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA का सर्टिफिकेट भी लिया है. राघव चड्ढा ने कुछ समय अकाउंट्स की नौकरी भी की है. साल 2011 में राघव चड्ढा ने अन्ना हजारे के अनशन में भाग लिया था जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे. साल 2013 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) राजनीति पार्टी का गठन किया और राघव चड्ढा तब से ही इस पार्टी से जुड़े हैं. राघव पार्टी की तरफ से पार्टी का चेहरा रहे हैं और अभी भी वो पार्टी के प्रवक्ता हैं.

Parineeti and Raghav Love Story
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई की.(फोटो साभार: Instagram/@viralbhyani)

वहीं 34 वर्षीय परिणीति चोपड़ा का जन्म पंजाब के अंबाला में एक पंजाबी फैमिली में हुआ. परिणीति के पिता पवन चोपड़ा इंडियन आर्मी से रिटायर्ड हैं और अब बिजनेस करते हैं. प्रियंका चोपड़ा परिणीति की चचेरी बहन हैं और उनके दो सगे भाई हैं जो उनसे छोटे हैं और वो अपने भाईयों को बहुत प्यार करती हैं. परिणीति की शुरुआती पढ़ाई कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में हुई. 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन पढ़ाई के लिए गईं जहां से उन्होंने MBA की पढ़ाई की. साथ ही बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में परिणीति ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की हैं.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा कौन हैं? जानें उनकी फैमिली, नेटवर्थ समेत सबकुछ