Parineeti Chopra Raghav Chadha Reception: 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी कर ली है. उनकी शादी में परिवार और दोस्तों समेत कई खास मेहमान पहुंचे थे. दिल्ली के सीएम अवरिंद केजरीवार और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इस शादी में शामिल हुए. क्योंकि परिणीति बॉलीवुड से हैं और राघव चड्ढा पॉलिटिक्स से हैं तो दोनों ही क्षेत्र के लोग इस शादी में पहुंचे. अब खबर है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का रिशेप्शन मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों पर होगा. दोनों ही अपने-अपने प्रोफेशन से खास-खास लोगों को इस पार्टी में शामिल करेंगे जो उन्हें बधाई देने आएंगे. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा से पहले इन 4 एक्ट्रेसेस ने नेताओं को चुना हमसफर, सभी हैं लाइमलाइट से दूर

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के रिसेप्शन से जुड़ी बातें (Parineeti Chopra Raghav Chadha Reception)

परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में बॉलीवुड के किसी बड़े चेहरे को शामिल नहीं किया. उन्होंने अपनी शादी में खास दोस्तों और करीबियों को ही शामिल किया, हालांकि सभी के लिए खास इंतजाम एक बार फिर किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव ने दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन का प्रोग्राम बनाया है. सूत्रों के मुताबिक, न्यूली कपल दो रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं और जिसमें से एक दिल्ली में तो दूसरा मुंबई में आयोजित होगा. खबर ये भी है कि दिल्ली के रिसेप्शन में राजनीति पार्टी के लोग शामिल होंगे जो राघव चड्ढा की पहचान और करीब के लोग होनोंगे. वहीं मुंबई वाले रिसेप्सन में बॉलीवुड के वो सितारे होंगे जो परिणीति चोपड़ा के खास लोग होंगे. उनका रिसेप्शन एक या दो दिन में रखा जाएगा जिसकी अपडेट फिलहाल सामने नहीं है.

यह भी पढ़ें: कैसे शुरू हुई परिणीति चोपड़ा और राघल चड्ढा की लव स्टोरी? जानें पहली मुलाकात से शादी तक का सफर

परिणीति-राघव ने शेयर की शादी की तस्वीरें (Parineeti-Raghav Wedding Pics)

परिणीति चोपड़ा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेकफास्ट टेबल के पहले चैट से हमारा दिल जानता है. लंबे समय से इस दिन का इंतजार था, तो आखिरकार हमें पति-पत्नी बनने का सौभाग्य मिल ही गया. एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे और अब हमेशा साथ रहेंगे.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल की शुरुआत में दोनों को पहली बार एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद उन्हें अक्सर पैपराजी फॉलो करने लगे और आईपीएल 2023 में दोनों मैच देखने भी गए थे. उनके साथ की कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए लेकिन इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी नहीं कहा. 13 मई 2023 को इन्होंने सगाई करके मीडिया को अपने रिश्ते के बारे में बताया. अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पति-पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra Wedding Pic: वायरल हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की पहली तस्वीर, लोगों ने जमकर दी बधाई